27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में चचेरे भाई ने ली भाई की जान, प्राथमिकी दर्ज

जीरादेई (सीवान) : थाना क्षेत्र के ठेपहां पश्चिम टोला स्थित कुएं से पुलिस ने एक किशोर (12) का शव गुरुवार की देर रात बरामद किया. शव की शिनाख्त गांव के ही रामचंद्र यादव के पुत्र विकास कुमार यादव के रूप में की गयी. परिजनों के अनुसार विकास 17 मार्च की शाम क्रिकेट खेलने के लिए […]

जीरादेई (सीवान) : थाना क्षेत्र के ठेपहां पश्चिम टोला स्थित कुएं से पुलिस ने एक किशोर (12) का शव गुरुवार की देर रात बरामद किया. शव की शिनाख्त गांव के ही रामचंद्र यादव के पुत्र विकास कुमार यादव के रूप में की गयी. परिजनों के अनुसार विकास 17 मार्च की शाम क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकला था.

वहां से वह अपने चचेरे भाई प्रमोद कुमार यादव के साथ तितरा बाजार गया और तितरा से ही लापता हो गया. इसके बाद उसके पिता ने उसके अपहरण की प्राथमिकी थाना कांड संख्या 21/15 स्थानीय थाने में दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में अज्ञात को आरोपित किया था. पुलिस ने काफी खोज-बीन की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. पुलिस को प्रमोद पर ही हत्या कर शव को फेंकने का शक था.

पुलिस ने उसके बताये स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन विकास का पता नहीं चला. पहले तो प्रमोद पुलिस को गुमराह करता रहा. बाद में पुलिस ने जब प्रमोद पर दबाव बनाया, तो उसने विकास की हत्या कर शव को गांव स्थित कुएं में फेंकने की बात बतायी. उसने पुलिस को बताया कि विकास को मैं अंडा खिलाने के बहाने तितरा ले गया और देर शाम उसकी गला दबा कर हत्या कर दी तथा शव को ठिकाने लगाने के लिए कुएं में फेंक दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कुएं से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

शव के गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

विकास का शव पोस्टमार्टम के बाद जब गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया और शोक की लहर दौड़ गयी. ग्रामीण व परिजन इस घटना की निंदा कर रहे थे. एक चचेरे भाई ने भाई की जान ली. विकास की मां सोनिया का रो-रो कर बुरा हाल था.

मृतक की बहनों शोभा देवी, शुभावती देवी, सविता कुमारी व पुतुल कुमारी भी अपने भाई को याद कर रोये जा रही थीं. मृतक के पिता रामचंद्र ठेपहां बाजार में पोलदारी का काम करते है. वह अपने बच्चे का शव को देख कर बेहोश हो गये. विकास अपने चार बहनों व दो भाइयों में सबसे छोटा था. वह प्राथमिक विद्यालय नवलपुर का छात्र था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें