19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र

फोटो- 08 अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र जामोब्रिटिश काल में विकसित स्वास्थ्य पट्टी में पटना, छपरा, हथुआ व जामो बाजार का मुख्य स्थान था महान चिंतक व दार्शनिक भारत विभूति राहुल सांकृत्यायन का छह महीने तक इलाज किया गया थाजामो . गौरवमयी इतिहास रहा है एक साथ तीन प्रखंडों के लोगों का इलाज करने वाले अतिरिक्त स्वास्थ्य […]

फोटो- 08 अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र जामोब्रिटिश काल में विकसित स्वास्थ्य पट्टी में पटना, छपरा, हथुआ व जामो बाजार का मुख्य स्थान था महान चिंतक व दार्शनिक भारत विभूति राहुल सांकृत्यायन का छह महीने तक इलाज किया गया थाजामो . गौरवमयी इतिहास रहा है एक साथ तीन प्रखंडों के लोगों का इलाज करने वाले अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र जामो बाजार का. कभी यहां महान चिंतक व दार्शनिक भारत विभूति राहुल सांकृत्यायन का लगातार छह महीने इलाज किया गया था. वहीं, आज यह अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. एक नजर इस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के इतिहास पर डालने से पता चलता है की ब्रिटिश काल में अंगरेजों द्वारा एक स्वास्थ्य पट्टी विकसित की गयी थी. इसमें पटना, छपरा, हथुआ तथा जामो बाजार का मुख्य स्थान था. तब यहां 25 शैया वाला बेहतरीन सुविधाओं से युक्त अस्पताल हुआ करता था. लेकिन कुछ साल पहले से यह अस्पताल राजनीति का इस कदर शिकार हुआ है कि रक्षक ही इसके भक्षक बने हुए हैं. ज्ञात हो कि यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरेयाकोठी, लकड़ीनबी गंज तथा बड़हरिया के लोगों का इलाज होता है. लगभग दो लाख की आबादी का इस अस्पताल में इलाज होता है. पर आज भू माफियाओं की नजर भी इस स्वास्थ्य केंद्र पर पड़ गयी है,जो स्वास्थ्य केंद्र की जमीन को कागजात में छेड़छाड़ कर के उसे हथियाने में लगे हैं. सनद रहे कि अस्पताल की जमीन कैशर-ए-हिंद (राष्ट्रपति) को हथुआ राज ने दान की थी, जो जिले का सबसे अधिक जमीन वाला स्वास्थ्य केंद्र था. इसके आवास में पूर्व के डॉक्टर रहा करते थे,पर वहां आज सिर्फ खंडहर है, जिसको भू माफिया अपने कब्जे में लेना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें