Advertisement
शव को सड़क पर रख किया प्रदर्शन
सिसवन : ग्यासपुर में करंट लगने से लाइनमैन की मौत के विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ आंबेडकर चौक पर शव रख कर ग्रामीणों ने विरोध -प्रदर्शन किया, जिसके चलते तीन घंटे तक सीवान-सिसवन मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप रहा. रामगढ़ निवासी लाइनमैन सुदामा चौरसिया […]
सिसवन : ग्यासपुर में करंट लगने से लाइनमैन की मौत के विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ आंबेडकर चौक पर शव रख कर ग्रामीणों ने विरोध -प्रदर्शन किया, जिसके चलते तीन घंटे तक सीवान-सिसवन मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप रहा.
रामगढ़ निवासी लाइनमैन सुदामा चौरसिया अनुबंध पर विद्युत सब स्टेशन में कार्यरत था. जिसकी मौत लाइन में काम करने के दौरान सिसवन अंतर्गत ग्यासपुर में बुधवार की शाम करंट लगने से मौत हो गयी थी. दूसरे दिन पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने आंबेडकर चौक जाम कर अपना विरोध जताया.
बीडीओ अभिषेक चंदन ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता की. फिर उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ व जेइ को ग्रामीणों की मांग से अवगत कराया. विभाग के अधिकारियों से बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन को दो लाख रुपये मुआवजा तथा इंदिरा आवास दिया जायेगा. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. मौके पर सिसवन थानाध्यक्ष देव किशोर प्रसाद व ओपी प्रभारी मनोज कुमार मौजूद रहे.
विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा
मृतक के भाई सूरज चौरसिया ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि सुदामा चौरसिया सब स्टेशन चैनपुर में अनुबंध पर लाइनमैन के पद पर तैनात था. घटना के दिन सब स्टेशन पर सूचना देकर काम पर गया था. इसके बाद भी बिजली सप्लाइ दे देने से हादसा हुआ. आवेदन में विभागीय कर्मियों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. थानाध्यक्ष चैनपुर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
मचा है घर में कोहराम
पोस्टमार्टम के बाद शव को घर लाने पर कोहराम मच गया. मां कल्पना कुंवर की आंखों से आंसू नहीं रूक रहे थे. दो भाइयों में छोटा सुदामा के पिता रामचंद्र की मौत नौ वर्ष पूर्व हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement