22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेक हत्याकांड में पुलिसिया कार्रवाई तेज

तरवारा : जीवी नगर थाना क्षेत्र के गौर बुजुर्ग गांव के एक गेहूं के खेत से मंगल मांझी के 22 वर्षीय पुत्र इस्वी मांझी उर्फ विवेक मांझी का गला रेता शव बरामद हुआ था. मंगल मांझी के बयान पर पुलिस ने एक नामजद प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें महाराजगंज थाने के पनिया डीह पड़ौली गांव […]

तरवारा : जीवी नगर थाना क्षेत्र के गौर बुजुर्ग गांव के एक गेहूं के खेत से मंगल मांझी के 22 वर्षीय पुत्र इस्वी मांझी उर्फ विवेक मांझी का गला रेता शव बरामद हुआ था. मंगल मांझी के बयान पर पुलिस ने एक नामजद प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें महाराजगंज थाने के पनिया डीह पड़ौली गांव निवासी दिनेश कुमार तथा किशोरी के परिजनों को नामजद किया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया गया है और षड्यंत्र रच कर अंजाम देने की बात कही गयी है. वहीं पुलिस पर परिजन आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस क्यों रटी -रटायी बात दुहरा रही है कि कुछ महत्वपूर्ण तथ्य सामने आये हैं, जिसे अनुसंधान में बाधा पहुंचने को लेकर गोपनीय रखा गया है. उधर, घटना की प्राथमिकी दर्ज होते ही आरोपित दिनेश कुमार व श्रीभगवान राउत के परिजन भूमिगत हो गये हैं. पुलिस मृतक व इसकी प्रेमिका का मोबाइल नंबर इकट्ठा कर सीडीआर भी निकाल चुकी है. पुलिस को सीडीआर से भी कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं.
प्राप्त सीडीआर में मृतक अपनी प्रेमिका से घटना के कुछ घंटे पूर्व तक लंबी बातचीत की है तथा पूर्व में भी लंबे समय तक बात होते रही है. वहीं गेहूं के खेत से इस्वी के शव का मिलना तथा बगल बगीचा से उसकी साइकिल बरामद होना यह स्पष्ट कर रहा है कि इस्वी को फोन कर के कोई अनजान व्यक्ति वहां तक नहीं बुला सकता है. बल्कि सुनसान जगह पर बुलाने के लिए जरूर प्रेमिका का सहारा हत्यारों ने लिया होगा या घटनास्थल पर पूर्व से ही प्रेमिका को बुला कर कांड के नामजद आरोपित ने उससे जबरन प्रेमी को फोन करवाया होगा. तथा अपने मेल में लेकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गयी.
इस मामले में जीवी नगर थानाध्यक्ष उद्धव सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफतारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें