22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमरे की जद में होगी मैट्रिक की परीक्षा, तैयारियां जोरों पर

17 से 24 मार्च तक होगी परीक्षा, जिले में बनाये गये 37 परीक्षा केंद्र सीवान : 17 मार्च से शुरू हो रही मैट्रिक की परीक्षा कैमरे की जद में होगी. इसके लिये व्यापक पैमाने पर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. प्रशासन ने कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षा के दौरान दोनों पालियों […]

17 से 24 मार्च तक होगी परीक्षा, जिले में बनाये गये 37 परीक्षा केंद्र
सीवान : 17 मार्च से शुरू हो रही मैट्रिक की परीक्षा कैमरे की जद में होगी. इसके लिये व्यापक पैमाने पर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. प्रशासन ने कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षा के दौरान दोनों पालियों में वीडियोग्राफी कराने का निर्णय लिया है.
इतना ही नहीं इस परीक्षा के लिए कुल 72 स्टैटिक दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया हैं, जो परीक्षा के दौरान नजर रखेंगे. इसके अलावा सीवान व महाराजगंज अनुमंडल के अनुमंडल दंडाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा के सफल संचालन की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
कदाचार मुक्त परीक्षा चुनौती : मैट्रिक की परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिये प्रशासन ने चुनौती के तौर पर स्वीकार्य किया है. इसलिए जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने संयुक्त आदेश जारी कर सीवान व महाराजगंज अनुमंडल के अनुमंडल दंडाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा के सफल संचालन की जिम्मेवारी सौंपी है.
गेट पर होगी सघन जांच : परीक्षा के दौरान केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व परीक्षार्थियों की सघन जांच होगी. इस दौरान प्रवेशपत्र के अलावा किसी भी अन्य कागजात को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा कक्ष में मोबाइल पकड़े जाने पर उसे जब्त कर लिया जायेगा. इतना ही नहीं परीक्षा के दौरान प्रतिनियुक्त वीक्षकों को भी परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इसकी सारी जिम्मेवारी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षक की होगी. वहीं छात्रओं की जांच के लिए महिला पुलिस तथा महिला वीक्षक को तैनात किया गया है.
नियंत्रण कक्ष स्थापित : परीक्षा के दौरान जिले में एक परीक्षा सेल सह नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नंबर 06154-243704 है. परीक्षा सेल परीक्षा सुव्यवस्थित, कदाचार मुक्त संचालन कराने के साथ-साथ सभी परीक्षा केंद्रों से खैरियत प्रतिवेदन प्राप्त कर ससमय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजेगा.
72 स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
मैट्रिक परीक्षा के लिए 72 स्टैटिक दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. ये सभी स्टैटिक दंडाधिकारी दो-दो की संख्या में परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहेंगे, जबकि 11 गश्ती सह उड़न दस्ता दंडाधिकारी परीक्षा के दौरान केंद्रों पर गश्त करते नजर आयेंगे. वहीं 37 पुलिस पदाधिकारी भी परीक्षा के दौरान केंद्र पर मौजूद रहेंगे, जबकि 1-4 की संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया हैं.
रहेगी निषेधाज्ञा
परीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सीवान व महाराजगंज अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत केंद्र के आस-पास 200 मीटर की परिधि में परीक्षा अवधि तक दंड प्रक्रिया की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी करते हुए उसका कड़ाई से अनुपालन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें