28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता को पांच साल की सजा

सीवान : जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश के न्यायालय ने पुरानी दुश्मनी को लेकर मारपीट के मामले में तीन आरोपितों में एक भाजपा नेता को पांच वर्षों की सजा सुनायी है. वहीं दो अन्य अभियुक्तों को तीन–तीन माह की सजा सुनाई गयी. अपर लोक अभियोजक अक्षय लाल यादव ने बताया कि जीबी नगर थाना […]

सीवान : जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश के न्यायालय ने पुरानी दुश्मनी को लेकर मारपीट के मामले में तीन आरोपितों में एक भाजपा नेता को पांच वर्षों की सजा सुनायी है. वहीं दो अन्य अभियुक्तों को तीनतीन माह की सजा सुनाई गयी.

अपर लोक अभियोजक अक्षय लाल यादव ने बताया कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के इलामदीपुर निवासी श्रीभगवान सिंह को धर्मेंद्र सिंह, कपिलदेव सिंह, रामजीत सिंह ने 30/7/1992 को शौच कर लौटते समय बगीचे के समीप घेर गोली मार कर जख्मी कर दिया था. इसी मामले में न्यायालय ने भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह को भादवि की धारा 307 में पांच वर्ष की सजा पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

जुर्माना नहीं देने पर सजा की अवधि दो माह के लिए बढ़ा दी जायेगी. साथ ही कपिलदेव सिंह रामजीत सिंह को धारा 341, 323 में दोषी करार देते तीनतीन माह की सजा सुनायी है. इस मामले में बचाव पक्ष से अधिवक्ता दिनेश कुमार तिवारी ने न्यायालय में बहस की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें