22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर घर के एक सदस्य को पार्टी से जोड़ने की कोशिश

सीवान. बिहार विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक और पटना के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि भाजपा हर घर में कम-से-एक एक सदस्य बनाने का प्रयास कर रही है. आने वाले चुनाव में सदस्यता अभियान भी टिकट वितरण में अहम भूमिका निभायेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए कहा कि एक […]

सीवान. बिहार विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक और पटना के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि भाजपा हर घर में कम-से-एक एक सदस्य बनाने का प्रयास कर रही है. आने वाले चुनाव में सदस्यता अभियान भी टिकट वितरण में अहम भूमिका निभायेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए कहा कि एक महादलित मुख्यमंत्री को बेइज्जत कर पद से हटाया गया.ये बातें उन्होंने कैंप कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं. सांसद आदर्श ग्राम योजना से जुड़ा एनवाइके जीरादेई . अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सांसद आदर्श ग्राम योजना से जुड़ कर नेहरू युवा केंद्र द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रयास शुरू किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम पदाधिकारी ईश्वरदेव यादव ने कहा कि एनवाइके जीरादेई में महिलाओं व युवाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही सांसद आदर्श ग्राम योजना को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभायेगा. मौके पर अनिशा, राधिका, जया, आरती, किरण, अनिता, प्रीति, नीतू, प्रतिभा, शिव कुमारी देवी, अफताब आलम, प्रशांत कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें