सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जमसिकरी के पास सोमवार को अपराह्न् करीब 12.30 बजे सीवान से मैरवा जा रही एक अनियंत्रित टाटा मैजिक ने बाइक सवार को धक्का मारने के बाद सड़क किनारे साइकिल के साथ खड़े कक्षा सात के छात्र को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
मृतक भादा खुर्द निवासी व्यास योगिंदर प्रसाद का पुत्र अंशुमान राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जमसिकरी में कक्षा सात का छात्र था. वह विद्यालय में 12.30 बजे घर खाना खाने जा रहा था.
उधर, स्कूल के अन्य छात्रों व ग्रामीणों को जैसे ही घटना की सूचना मिली वे टाटा मैजिक को फूंक डाले. आक्रोशित छात्र ग्रामीणों के संग मैरवा सीवान पथ को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमसिकरी के ठीक सामने और भादा खुर्द गांव के सामने दो जगहों पर जाम कर दिया और दोनों तरफ से आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया.
छात्रों के आक्रोश को देखते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक दिग्विजय पांडेय और कुछ शिक्षक विद्यालय छोड़ कर फरार हो गये. आंदोलनकारी मौके पर एसपी और डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित छात्र जाम का उल्लंघन करने की कोशिश करने वाले बाइक सवारों व वाहन चालकों को दौड़ा कर पीट भी रहे थे.
उधर, घटना की सूचना पर मुफस्सिल थानाप्रभारी रामकुमार सिंह दल बल के साथ करीब एक घंटे के बाद मौके पर पहुंचे, तब तक ग्रामीण स्थानीय पुलिस की मदद से शव को सदर अस्पताल लेकर जा चुके थे.
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष के अतिरिक्त जदयू के प्रधान महासचिव गौतम यादव, बडहरिया विधायक प्रतिनिधि सह जदयू उपाध्यक्ष श्रीनिवास यादव व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हसमुदीन खान व लोहार समाज के अध्यक्ष सुजीत शर्मा उर्फ बुलेट शर्मा आदि ने ग्रामीणों व बच्चों को काफी समझाया–बुझाया और मामले को शांत कराया.
थानाप्रभारी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को जिला प्रशासन के समक्ष रखा जायेगा और उनकी हर संभव मदद दिलाने की कोशिश की जायेगी. थानाध्यक्ष के प्रयास के बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ और करीब तीन घंटे बाद मैरवा सीवान पथ पर आवागमन सुचारु हो सका.