बड़हरिया (सीवान) : बड़हरिया–जामो पथ पर जीएम उच्च विद्यालय के पास एक टेंपो पटल जाने के कारण लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार टेंपो बड़हरिया से जामो जा रहा था. हाइस्कूल के पास वह पलट गया, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.
हालत नाजुक देखते हुए उसे सीवान रेफर कर दिया गया. बाकी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़हरिया में चल रहा है. पुलिस पूछताछ कर रही है.