15 मार्च को होगी बीपीएससी की संयुक्त परीक्षापरीक्षा के लिए शहर में बनाये गये 22 परीक्षा केंद्र 12 हजार अभ्यर्थी होगे परीक्षा में शामिल सीवान . 56 वीं से 59 वीं बीपीएससी की सम्मिलित संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिले में 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा 15 मार्च को होगी. सभी केंद्र शहर में ही हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर 12 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र तक अभ्यर्थियों की आसानी से पहुंच का पूरा पूरा ध्यान रखा गया है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो सके. परीक्षा केंद्र इसलामिया उच्च विद्यालय में नौ सौ, डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल कंधवारा में एक हजार, बीके डीएवी पब्लिक स्कूल श्रीनगर में तीन सौ, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता में आठ सौ, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर मखदुम सराय में पांच सौ, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर महादेवा में पांच सौ, आर्य कन्या उच्च विद्यालय में तीन सौ, राज वंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय में पांच सौ, ब्रज किशोर उच्च विद्यालय श्रीनगर में तीन सौ, वीएम उच्च विद्यालय में पांच सौ, डीएवी उच्च विद्यालय में नौ सौ, डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात सौ, जेड ए इसलामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक हजार, डॉन बॉस्को उच्च विद्यालय बैशाखी में पांच सौ, डीएवी मिडिल स्कूल में तीन सौ, डीपीआर महाविद्यालय में पांच सौ, डीपीआर इंटर कॉलेज में तीन सौ, संघमित्रा पब्लिक स्कूल पकवलिया में छह सौ, आदर्श विद्या मंदिर मध्य विद्यालय में तीन सौ, विद्या भवन महिला महाविद्यालय में तीन सौ 50, इकरा पब्लिक स्कूल हक नगर सुरापुर में पांच सौ व इमानुएल मिशन उच्च विद्यालय में पांच सौ अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
बीपीएससी परीक्षा के लिये बनाये गये 22 केंद्र
15 मार्च को होगी बीपीएससी की संयुक्त परीक्षापरीक्षा के लिए शहर में बनाये गये 22 परीक्षा केंद्र 12 हजार अभ्यर्थी होगे परीक्षा में शामिल सीवान . 56 वीं से 59 वीं बीपीएससी की सम्मिलित संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिले में 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा 15 मार्च को होगी. सभी केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement