28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल-खेल में पैदा होती है सीखने की ललक

फोटो: 10 वार्षिकोत्सव का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी विकास वर्मन व अन्यबाल मनोविज्ञान का सोच है प्ले स्कूलसीवान . बाल मनोविज्ञान के पॉजिटिव सोच का नतीजा है प्ले स्कूल, जहां खेल-खेल में बच्चों के संपूर्ण विकास का ध्यान रखा जाता है. ये बातें रविवार को जिला पदाधिकारी संजय कुमार […]

फोटो: 10 वार्षिकोत्सव का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी विकास वर्मन व अन्यबाल मनोविज्ञान का सोच है प्ले स्कूलसीवान . बाल मनोविज्ञान के पॉजिटिव सोच का नतीजा है प्ले स्कूल, जहां खेल-खेल में बच्चों के संपूर्ण विकास का ध्यान रखा जाता है. ये बातें रविवार को जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बचपन स्कूल के वार्षिकोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर कहीं. उन्होंने कहा कि जिस रूप में शिक्षा के स्तर में बदलाव आया हैं, उसके अनुरूप बच्चों के भविष्य निर्माण में प्ले स्कूल की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है, जहां बच्चों में खेल-खेल में चीजों के प्रति सीखने की ललक पैदा होती है. वार्षिकोत्सव का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री सिंह व विशिष्ट अतिथि एसपी विकास वर्मन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. एसपी श्री वर्मन ने कहा कि बदलते परिवेश में बच्चों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की आवश्यकता है. आरएम चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत संचालित बचपन स्कूल के राष्ट्रीय प्रशिक्षक बीसी रॉय ने कहा कि बचपन प्ले स्कूल में पूरे देश में एक समान शिक्षा देने का प्रयास किया जाता है. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. इससे पूर्व मुख्य अतिथि डीएम श्री सिंह को शकील व विशिष्ट अतिथि श्री वर्मन को सुबोध सिन्हा द्वारा शाल व बुके देकर सम्मानित किया गया. मौके पर ट्रस्ट के सचिव रूबी जमाल, डॉ वरीमुल्लाह, संजीव शुक्ला,मो. इरशाद, शमशाद अहमद व जावेद कादरी सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें