मत्स्य पालन में स्वरोजगार की अपार संभावनाएंफोटो : 17 कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव व अन्य. सीवान. सोमवार को नगर के रामदेव नगर स्थित जिला मत्स्य कार्यालय पर अनुसूचित जनजाति के मत्स्यपालकों के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव, आनंद मोहन वर्मा, राजू कुमार व गौतम पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए यह आवश्यक है कि समाज के सभी वर्गों का विकास हो और इस क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति के लोगों को विकास की मुख्य धारा में लाना आवश्यक है. क्योंकि सरकारी स्तर पर लाख प्रयास के बावजूद अभी भी यह समाज आर्थिक एवं सामाजिक रूप से काफी पिछड़ा है. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मत्स्य पालन में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं है, जिसे अपना कर आर्थिक रूप से सबल बना जा सकता है. 30 चयनित किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें मत्स्य पालन के सभी पहलुओं की जानकारी दी जायेगी. साथ ही इसके लिए सरकारी स्तर पर चलायी जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी जायेगी. मौके पर नागा गौड़, देवेंद्र साह, लखन गौड़, संजय कुमार, नरेंद्र गौड़, सुदामा गौड़, स्वामीनाथ गौड़, अंबिका गौड़, राजकुमार गौड़, विनोद गौड़, राजबल्लभ गौड़, रितेश कुमार गौड़, राजदेव गौड़, विकास गौड़ उपस्थित थे.
10 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन
मत्स्य पालन में स्वरोजगार की अपार संभावनाएंफोटो : 17 कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव व अन्य. सीवान. सोमवार को नगर के रामदेव नगर स्थित जिला मत्स्य कार्यालय पर अनुसूचित जनजाति के मत्स्यपालकों के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement