Advertisement
टिंकु की मौत के साथ दफन हो गया घटना का राज
पटना में इलाज के दौरान शनिवार की सुबह हुई मौत शहर के गुलजार बाजार में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की घटना में घायल टिंकु सिंह की शनिवार की सुबह मौत हो गयी.घटना के बाद से ही लगाये जा रहे विभिन्न कयास के साथ ही होश आने पर राज खुलने की उम्मीद टिंकु की मौत से अब […]
पटना में इलाज के दौरान शनिवार की सुबह हुई मौत
शहर के गुलजार बाजार में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की घटना में घायल टिंकु सिंह की शनिवार की सुबह मौत हो गयी.घटना के बाद से ही लगाये जा रहे विभिन्न कयास के साथ ही होश आने पर राज खुलने की उम्मीद टिंकु की मौत से अब टूट गयी है.
सीवान : अत्याधुनिक हथियारों से गुरुवार की सुबह सात की संख्या में बाइक सवार बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने से लोगों के जेहन में एक दशक पूर्व की यादें ताजा हो गयी.
इसके साथ ही पुलिस की प्राथमिकी में कुख्यात बदमाश रईस खां का नाम सामने आने से आनेवाले दिनों में हालात अब और खराब होने के कयास लगाये जाने लगे हैं. दिनदहाड़े हुई फायरिंग में टिंकु सिंह के गंभीर रूप से घायल होने जबकि साथी फिरोज के पैर में गोली का जख्म बनने से वारदात को लेकर ही सवाल उठने लगे हैं. खुद पुलिस भी फिरोज के बयान को संदिग्ध मानते हुए टिंकु के बयान का इंतजार कर रही थी. पर पुलिस की उम्मीद पर अचानक तीसरे दिन टिंकु की मौत से पानी फिर गया.
हादसे के बाद बयान नहीं ले पायी थी पुलिस : गुरुवार की सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे नगर के गुलजार बाजार निवासी फिरोज सांई के दरवाजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. चीख-पुकार सुन कर लोग पहुंचे, तो देखा कि फिरोज कराह रहा है,जबकि उसका साथी हुसैनगंज थाने के रेनुआ गांव निवासी टिंकु सिंह खून से लथपथ बेहोश पड़ा है. लोग बेहोशी की हालत में ही टिंकु व फिरोज को सदर अस्पताल ले गये, जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख टिंकु को पीएमसीएच रेफर कर दिया. उसका पटना के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था और पुलिस उसके होश में आने पर बयान दर्ज करने के इंतजार में जमी थी, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो जाने से पुलिस को उसका बयान नहीं मिल सका.
फिरोज के बयान पर ही सात लोगों पर दर्ज है प्राथमिकी : घटना की प्राथमिकी घायल फिरोज के बयान पर ही कांड संख्या 46/15 में पुलिस ने दर्ज की है, जिसमें सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी रईस खां, पूर्णिया जिले का राजा, सारण का आफताब आलम, नगर थाना क्षेत्र के इस्माइल शहीद तकीया गांव का तूफानी, लक्ष्मीपुर का पीर मोहम्मद के अलावा दिलीप व अमित को आरोपित बनाया गया है. फिरोज के बयान के मुताबिक बाइक से आये बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
घटना की सच्चई तलाशने में जुटी है पुलिस : घटना को आपसी गैंगवार मान कर पुलिस चल रही है. इसके बाद भी पुलिस अब हर बिंदुओं की जांच कर रही है, जिसमें जमीन कारोबार व वर्चस्व को लेकर जंग जैसे विषय प्रमुख हैं. घटना की जांच कर रहे नगर थाने के सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि संदिग्धों के मोबाइल की भी सर्विलांस के जरिये जांच की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. साथ ही इस कांड से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी वर्चस्व व जमीन कारोबार से जुड़ा है. जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस निरंतर तत्पर है. अपराधियों के फन को कुचल दिया जायेगा.
विकास वर्मन, पुलिस कप्तान सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement