सीवान : जिले को अकाल व दहाड़ क्षेत्र घोषित करने के लिए अखिल भारतीय किसान महासभा की जिला इकाई के द्वारा बुधवार को समाहरणालय गेट पर एक दिवसीय धरना दिया गया.
धरना में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि सरकार ने जिले में 98 हजार हेक्टेयर में धान की रोपनी का लक्ष्य निर्धारित किया था, पर कम बारिश के चलते 30 से 35 प्रतिशत ही धान की रोपनी हो पायी है. इससे जिले में अकाल की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं.
श्री यादव ने कहा जिले में बिजली से चलने वाले कुल 96 ट्यूबवेल लगे है, जिनमें 36 ही काम कर रहे हैं. सरकार जिले को अकाल ग्रस्त व दहाड़ग्रस्त घोषित करे और जब तक गेहूं की फसल किसानों के घर तक न आ जाये, तब तक सभी किसान परिवारों को तीन हजार रुपये व दो क्विंटल अनाज उपलब्ध कराये.
धरना के बाद किसान महासभा के राज्य उपाध्यक्ष श्री यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मिल कर अपना दो सूत्री मांगपत्र सौंपा. इस मौके पर महासभा के जिला संयोजक जयनाथ यादव, शीतल पासवान,सुमन कुशवाहा सहित कई लोग मौजूद थे.
– 11 से होगी की पोल खोल यात्रा
सरकार नौजवानों को संगठित होने नहीं देना चाहती है और उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है. सरकार की इस नीति के खिलाफ इनकलाबी नौजवान सभा (इनौस) की सीवान शाखा के द्वारा आगामी 11 अगस्त से जिले में चार दिवसीय पोल खोल यात्रा शुरू की जायेगी. उक्त जानकारी इनौस के जिला सचिव सुजीत कुशवाहा ने दी. वहीं श्री कुशवाहा ने बताया कि 31 अगस्त को जिला मुख्यालय पर युवाओं का एक विशाल प्रदर्शन भी आयोजित किया जायेगा.
– बंगाल सरकार के खिलाफ धरना
पश्चिम बंगाल में सत्ता पक्ष के कार्यकर्ताओं द्वारा खुलेआम जनतंत्र की हत्या किये जाने के खिलाफ भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (एम) के द्वारा देश भर में आयोजित किये जा रहे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत बुधवार को सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने मुंशी सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया. इस मौके पर धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में 19 सीपीएम कार्यकर्ताओं की हत्या ममता बनर्जी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कर दी गयी.
बंगाल में खुलेआम सरकार की देख – रेख में जनतंत्र की हत्या हो रही है. धरना में पूर्व विधायक गिरधारी राम, अजरुन यादव, एनए कारवा, लक्ष्मण पाठक, शिवनाथ सिंह, मार्कंडेय दीक्षित, शेख तसुद्दीन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. क्रांति दिवस के अवसर पर बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के तत्वावधान में 14 अगस्त भूमि मुक्ति आंदोलन शुरू किया जायेगा.
इस मौके पर परचाधारी भूमिहीनों को यूनियन के कार्यकर्ताओं के द्वारा जमीन पर कब्जा दिलवाया जायेगा. उक्त जानकारी खेत मजदूर यूनियन के महामंत्री चंद्रमा सिंह व जिलाध्यक्ष अदालत अंसारी ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
* फुले समता परिषद का धरना संपन्न
बिहार को अकाल व बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने सहित अपनी कई मांगो के समर्थन में अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद के सीवान इकाई के द्वारा बुधवार को समाहरणालय गेट पर एक दिवसीय धरना का आयोजन परिषद के प्रमंडलीय प्रभारी अवधेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया.
इस मौके पर रविन्द्र नाथ प्रसाद, उमाचरण कुशवाहा, गीता देवी, ब्रजकिशोर प्रसाद, गणोश भगत, रामप्रवेश श्रीवास्तव, चंदीप भगत, हसनैन मंसूरी, श्रीराम कुशवाहा, रामेश्वर पंडित, राम सूरत पंडित, विजय सिंह, सुमन सिंह कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, राकेश राम सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे. धरना का संचालन परिषद के जिलाध्यक्ष विद्या भगत ने किया.
* किसानों की समस्या को लेकर दिया एक दिवसीय धरना
* जिले के प्रत्येक किसान परिवारों को तीन–तीन हजार रुपये भुगतान करे सरकार