फोटो- 04 कलश यात्रा में शामिल भक्त गण फोटो- 05 पंचमुखी हनुमान जी छह दिवसीय आयोजन का हुआ शुभारंभपंचमुखी हनुमान, राम दरबार व शिव परिवार की होनी है प्राणप्रतिष्ठा50 लाख की लागत से बना है भव्य मंदिर सीवान . बुधवार को शहर के आंदर ढाला स्थित नवनिर्मित भव्य पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर कलशयात्रा निकाली गयी. इसके साथ ही छह दिवसीय महा आयोजन शुरू हो गया. कलशयात्रा में 151 कन्याओं सहित पांच सौ एक लोग शामिल हुए. कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू हो कर पैगंबरपुर होते हुए रेनुआ पहुंची, जहां दाहा नदी तट से जल भर कर वापस मंदिर परिसर में लौटी. मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है साथ ही श्रीराम लला, मां सीता व लक्ष्मण, भगवान शंकर और माता पार्वती, श्री गणेश व नंदी की मूर्तियां स्थापित की गयी है. यह आयोजन 23 फरवरी तक चलेगा. अंतिम दिन प्राणप्रतिष्ठा के बाद महा प्रसाद का वितरण होगा. छह दिवसीय आयोजन में प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित है. प्रतिदिन संध्या भजन-कीर्तन व रात्रि में प्रवचन होगा. प्रवचन के लिए अयोध्या, मथुरा, कानपुर, वाराणसी आदि स्थानों से प्रवचनकर्ता पधारे हैं. मंदिर का निर्माण करीब 50 लाख की लागत से हुआ है, जिसमें आप्रवासी भारतीय प्रो शिवशंकर सिंह का महत्वपूर्ण सहयोग है. आयोजन को सफल बनाने में प्रदीप सिंह, विश्वनाथ सिंह, विजय सिंह, स्वामी नाथ सिंह, सूर्यनारायण सिंह, दीप नारायण सिंह, राजेश पांडेय, परमहंस सिंह, डॉ पीएन पांडेय समेत भक्त गण व ग्रामीण लगे हैं.
BREAKING NEWS
मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा को निकली कलशयात्रा
फोटो- 04 कलश यात्रा में शामिल भक्त गण फोटो- 05 पंचमुखी हनुमान जी छह दिवसीय आयोजन का हुआ शुभारंभपंचमुखी हनुमान, राम दरबार व शिव परिवार की होनी है प्राणप्रतिष्ठा50 लाख की लागत से बना है भव्य मंदिर सीवान . बुधवार को शहर के आंदर ढाला स्थित नवनिर्मित भव्य पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement