21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना तिलक चढ़ाये लौटा वर पक्ष

मनपसंद लाइट व पंडाल नहीं होने से बिगड़ी बात हसनपुरा . दरवाजे पर मन मुताबिक लाइट और पंडाल की व्यवस्था नहीं होने के कारण वर पक्ष के लोग क्रोधित हो गये और बिना तिलक चढ़ाये लौट गये. जानकारी के अनुसार प्रख्ंाड की लहेजी पंचायत के मंद्रौली गांव निवासी गांधी भगत के पुत्र जीतेश कुमार का […]

मनपसंद लाइट व पंडाल नहीं होने से बिगड़ी बात हसनपुरा . दरवाजे पर मन मुताबिक लाइट और पंडाल की व्यवस्था नहीं होने के कारण वर पक्ष के लोग क्रोधित हो गये और बिना तिलक चढ़ाये लौट गये. जानकारी के अनुसार प्रख्ंाड की लहेजी पंचायत के मंद्रौली गांव निवासी गांधी भगत के पुत्र जीतेश कुमार का सोमवार की रात्रि मंद्रापाली के अरजल गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद की पुत्री का तिलक आया हुआ था़ वर पक्ष के सपरिवार मुंबई में रहने के कारण तिलक में अपने घर का डेकोरेशन और पंडाल की जिम्मेवारी वधू पक्ष के योगेंद्र भगत को सौंपी गयी थी़ रात्रि में तिलक चढ़ने से पहले मन मुताबिक लाइट और पंडाल नहीं होने के कारण दोनों पक्षों में कहा-सूनी हो गयी और देखते-ही-देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और लड़के के पिता और लड़के द्वारा तिलक चढ़ाने से इनकार कर दिया़ यह देख दोनों पक्षों के प्रबुद्घ लोगों ने काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन परिणाम सिफर रहा़ बरात आगामी 20 फरवरी को तय थी़ इस मामले में एमएच नगर थानाध्यक्ष अमित ने बताया कि इस तरह का कोई मामला हमारे समक्ष नहीं आया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें