Advertisement
शिवरात्रि आज, सजे शिव मंदिर
आस्था : लोगों में उत्साह, धूमधाम से निकाली जायेगी शिव की बरात सीवान : महाशिवरात्रि पर मंगलवार को शिवालय जलाभिषेक व पूजा -अर्चना के दौरान हर हर महादेव के नारे से गूंजेंगे. जिसको लेकर शिवालयों की विशेष सजावट की गयी है. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर शिव बरात भी निकलेगी. जिसको लेकर भक्तों में विशेष […]
आस्था : लोगों में उत्साह, धूमधाम से निकाली जायेगी शिव की बरात
सीवान : महाशिवरात्रि पर मंगलवार को शिवालय जलाभिषेक व पूजा -अर्चना के दौरान हर हर महादेव के नारे से गूंजेंगे. जिसको लेकर शिवालयों की विशेष सजावट की गयी है. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर शिव बरात भी निकलेगी. जिसको लेकर भक्तों में विशेष उत्साह है. जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में इस अवसर पर विशेष मेले का आयोजन किया गया है.
भगवानपुर हाट प्रतिनिधि के अनुसार, सोमवार को महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या पर शिव भक्तों द्वारा परंपरागत तरीके से भगवान शिव की बरात की शोभायात्र निकाली गयी. इस यात्र में बड़ी संख्या में स्त्री, पुरुष तथा युवक भाग लिये. गाजे – बाजे के साथ यात्र का नेतृत्व वीरेंद्र सिंह, नागेंद्र उपाध्याय,त्रिलोकी सोनी, भुनेश्वर सोनी, राजेंद्र प्रसाद, सुबोध, मनोज सहनी, श्रीकांत शर्मा आदि लोग कर रहे थे. बड़ी संख्या में प्रशासन के लोग भी यात्र की निगरानी करते पाये गये. जिससे बीडीओ डॉ. अरुण कुमार, सीओ अशोक कुमार सिन्हा थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद, शिवजी ,सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार शस्त्र बल के साथ तैनात दिखे.
महाराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार, उत्तर बिहार में प्रसिद्ध मौनिया मेला के समान शिवरात्रि को महाराजगंज में ऐतिहासिक बनाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ आज 17 फरवरी को उमड़ेगी. जिनके स्वागत में महाराजगंज के सभी सड़कों आकर्षक रूप से सजाया गया है. महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं का समागम आरबीजीआर कॉलेज परिसर में सुबह 06:00 बजे होगा. शिव भक्तों द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए बनारस, बक्सर, इलहाबाद से गंगाजल टैंकर द्वार मनाया गया है. आरबीजीआर कॉलेज प्रांगण में सभी श्रद्धालुओं को वर्तन में जल दिया जायेगा.
यहां दिखेगी भक्तों की भीड़
पंचमुखी शिव मंदिर, महादेवा : जिला मुख्यालय स्थित पंचमुखी मंदिर के प्रति मान्यता है कि यहां जलाभिषेक करने पर महादेव मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं.भक्तों का कहना है कि यहां स्थापित पंचमुखी शिवलिंग अन्य स्थान पर देखने को नहीं मिलता है.
हंसनाथ धाम, सोहगरा : उत्तर प्रदेश के सीमा पर स्थित गुठनी प्रखंड का सोहगरा मंदिर की पहचान हंसनाथ धाम के रूप में है.पौराणिक मंदिर का निर्माण शिवभक्त बाणासुर ने किया था.विशाल शिवलिंग यहां भक्तों के आस्था का बड़ा केंद्र है.ऐसे शिवलिंग बहुत कम ही मंदिरों में देखने को मिलता है.
महेंद्रनाथ धाम, मेंहदार : सिसवन प्रखंड के मेंहदार का नाम भी महेंद्रानाथ धाम से जुड़ा है.जनश्रुतियों के मुताबिक नेपाल नरेश यहां मौजूद पोखरे में स्नान के दौरान उनका कुष्ठ ठीक हो गया.स्नान के दौरान ही शिवलिंग भी मिला जिसे राजा महेंद्र ने इसे यहां स्थापित करवाया.यहां का विशाल शिव मंदिर में पूजा के लिए विभिन्न जिलों के साथ ही नेपाल से भी भक्तगण आते हैं.
जटहवा मंदिर, जमनपुरा : रघुनाथपुर प्रखंड के जमनपुरा गांव में मुख्य मार्ग पर जटहवा बाबा का स्थान है.जहां महाशिवरात्रि पर भक्तों की भारी भीड़ लगती है.पहले श्मशान घाट था,जहां लोगों ने स्वपA में किसी जटहवा बाबा के भगवान के रूप में दर्शन देने पर उनकी स्थापना की.इसके बाद से यहां पूजन के दौरान खिर से भगवान का भोग लगाने से भक्त की मनोकामना पूरी होती है.
महाशिवरात्रि के चारों पहर में पूजा की है महत्ता
महाशिवरात्रि की पूजा करने का प्रथम से चतुर्थ पहर में अलग-अलग महत्ता है.प्रथम पहर में रात 6.08 से रात 9.21 मिनट पर शिवलिंग का दूध से स्नान कराने,द्वितीय पहर में रात 9.21 बजे से रात 3.34 मिनट तक दही से स्नान कराने,तृतीय पहर में रात 3.34 बजे से 3.48 बजे तक घी से स्नान व चतुर्थ पहर में रात 3.48 बजे से सुबह 7.01 तक मधु स्नान कराने का महत्व है.जिसमें विशेष मुहुर्त द्वितीय पहर में रात 12.09 बजे से रात 1 बजे तक 51 मिनट तक है.ज्योतिषाचार्य पंडित उपेंद्र दत्त मिश्र ने कहा कि इस वक्त दही से शिवलिंग का स्नान करने का महत्व है.
सुरक्षा को लेकर किये गये है व्यापक प्रबंध
जिले में महाशिवरात्रि को लेकर लगने वाले मेला को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के लिए विशेष तैयारी की है.मेंहदार व सोहगरा तथा शहर के महादेवा स्थित शिव मंदिर पर विशेष चौकसी रहेगी.जिसे देखते हुए पुलिस बल के साथ ही महिला सिपाही भी तैनात रहेंगे.जिनकी निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट भी लगाये गये हैं.इसके अलावा सफाई व प्रकाश के भी विशेष इंतजाम हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement