सीवान : गुजरात में समुद्र तट पर स्थापित होने वाली लौह पुरुष सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची आदमकद प्रतिमा के निर्माण में बिहार के किसानों का भी बड़ा योगदान रहेगा. बिहार के किसान प्रतिमा के निर्माण के लिए अपने घरों में बेकार पड़े कृषि यंत्र गुजरात भेजेंगे.
ये बातें भाजपा के विधान पार्षद व सीवान सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहीं. गौरतलब हो कि पिछली 30 व 31 जुलाई को गांधी नगर में आयोजित गुजरात राज्य सहकारिता फे डरेशन के वार्षिक उत्सव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर उत्सव में शामिल होने के लिये गये विधान पार्षद श्री सिंह गांधी नगर से लौटने के बाद मंगलवार को सीवान में मीडिया से वार्ता कर रहे थे.
श्री सिंह ने कहा कि बिहार से गये प्रतिनिधि मंडल के साथ विशेष वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री श्री मोदी ने आग्रह करते हुए कहा कि उनकी इच्छा है कि लौह पुरुष की प्रतिमा के निर्माण में बिहार के किसानों का बड़ा योगदान हो. श्री मोदी ने कहा बिहार के किसान काफी ऊर्जावान व मेहनती हैं. श्री मोदी ने इच्छा व्यक्त की कि अगर बिहार में सहकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले लोग चाहें तो गुजरात की सहकारी संस्थाएं बिहार के किसानों के विकास के लिए काम करने को तैयार हैं.
विधान पार्षद श्री सिंह ने बताया की गुजरात गये प्रतिनिधि मंडल में बिहार बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, बिहार राज्य सहकारी बैंक लि. के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे व स्वयं शामिल थे. श्री सिंह के प्रेस वार्ता के समय पंजवार पैक्स के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,भाजपा नेता टुन्ना सिंह,चंदन चौरसिया आदि उपस्थित थे.
* गुजराज के मुख्यमंत्री ने की बिहारी किसानों की प्रशंसा
* प्रतिमा निर्माण के लिए मांगा बिहारी किसानों से सहयोग
* गुजरात के मुख्यमंत्री के आमंत्रण पर गांधी नगर गया था एक प्रतिनिधि मंडल