23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिया जर्जर, बंद है आवागमन

अनदेखी. जनप्रतिनिधियों से कई बार की गयी मांग, लेकिन नहीं बनी पुलियाइंट्रोनकटा पुलिया के जर्जर होने से उसपर आवागमन बंद हो गया है. इससे इलाके के लोग काफी परेशान हैं. यह पुलिया सिसई-पोखरा गांव से होकर गुजरने वाली सड़क में पड़ती है. ग्रामीणों ने कई बार इस पुलिया के निर्माण की मांग जनप्रतिनिधियों से की, […]

अनदेखी. जनप्रतिनिधियों से कई बार की गयी मांग, लेकिन नहीं बनी पुलियाइंट्रोनकटा पुलिया के जर्जर होने से उसपर आवागमन बंद हो गया है. इससे इलाके के लोग काफी परेशान हैं. यह पुलिया सिसई-पोखरा गांव से होकर गुजरने वाली सड़क में पड़ती है. ग्रामीणों ने कई बार इस पुलिया के निर्माण की मांग जनप्रतिनिधियों से की, लेकिन आज तक पुलिया का निर्माण नहीं हो सका. फोटो. 01 जर्जर अवस्था में पुलियामहाराजगंज. प्रतिनिधियों की उदासीनता कही जाये या प्रशासनिक लापरवाही. दो प्रखंडों को मिलाने वाली सिसई-पोखरा गांव से होकर गुजरने वाली सड़क बदहाल है. इसमें पड़ने वाले नकटा पुलिया बिल्कुल जर्जर है. जिससे आवागमन का होना बंद है. नकटा का पुल ही महाराजगंज व गोरयाकोठी विधानसभा क्षेत्र का सीमा माना जाता है. लेकिन, पूर्ण रूप से यह पुल गोरेया कोठी विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता का मानंे तो कई बार प्रतिनिधियों से पुलिया निर्माण कराने का आग्रह भी किया जा चुका है. मांग ठंडे बस्ते में पड़ता गया. बारिश के दिनों में पुल के आसपास पानी भर जाने के कारण सीमावर्ती गांव के किसानों को भी खेती करने में परेशानी होती है.क्या कहते हंै महाराजगंज के प्रमुख व ग्रामीण सिसई पोखरा सड़क व नकटा का पुल निर्माण के लिए जिला परिषद के बैठक में भी कई बार प्रश्न उठाया. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया.फोटो 02 राजकुमार भारती, प्रखंड प्रमुख महाराजगंजबारिश के दिनों में पुलिया के आसपास पानी लग जानेे के कारण सीमावर्ती गांव के खेतों में काम करने जाने में परेशानी होती है.फोटो 03अशोक सिंह, पोखरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें