Advertisement
जमीन हस्तांतरित करने की शुरू हुई प्रक्रिया
डीएम ने केंद्रीय विद्यालय सीवान की भूमि के लिए दिया निर्देश सीवान : जमीन के अभाव में केंद्रीय विद्यालय बंद होने के आदेश का मामला गरमाने के बाद प्रशासन ने अब इसकी सुधि ली है. विद्यालय के लिए पूर्व में चिह्न्ति किये गये भूमि को विद्यालय के नाम हस्तांतरित करने का डीएम संजय कुमार सिंह […]
डीएम ने केंद्रीय विद्यालय सीवान की भूमि के लिए दिया निर्देश
सीवान : जमीन के अभाव में केंद्रीय विद्यालय बंद होने के आदेश का मामला गरमाने के बाद प्रशासन ने अब इसकी सुधि ली है. विद्यालय के लिए पूर्व में चिह्न्ति किये गये भूमि को विद्यालय के नाम हस्तांतरित करने का डीएम संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को निर्देश दिया.
प्रभात खबर ने केंद्रीय विद्यालय को बचाने के लिए अपने चलाये गये मुहिम के तहत प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान आकर्षित कराते रहा. खबर छपने के बाद डीएम संजय कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुए जिला भू-अजर्न पदाधिकारी को सदर प्रखंड के फुलवरिया में केंद्रीय विद्यालय के लिए करीब छह एकड़ भूमि हस्तांतरित करने का आदेश दिया है.
जिला भू -अजर्न पदाधिकारी ने केंद्रीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एसपी श्रीवास्तव को फोन कर सूचना दी क ी भूमि के सारे कागजात तैयार हैं.जिला प्रशासन जल्द से जल्द भुमि का हस्तांतरण कर देना चाहता है. प्रभारी प्रचार्य ने बताया कि प्राचार्य वीएस मिश्र के नेतृत्व में केन्द्रीय विद्यालय से शिक्षकों का एक दल जाएगा तथा जमीन के विषय में विस्तृत जानकारी हासिल करेगा. उसके बाद विभाग को सहमति के लिए भेजा जाएगा.
उन्होंने बताया कि स्कूल के लिए साढ़े चार एकड़ जमीन एक जगह तथा आवास के लिए डेढ़ एक जमीन थोड़ा हट कर मिलेगा. उन्होंने बताया कि इससे काम चल जायेगा. उधर, दरौंदा के उजांय में स्थापित केंद्रीय विद्यालय के लिए भी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गयी है.इस मामले में आयुक्त के यहां प्रेषित प्रस्ताव पर जल्द अमल होने की उम्मीद है.
क्या कहते हैं जिलाधिकारी
जिले में स्थापित दोनों विद्यालय को जमीन उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक पहल जारी है.भूमि के अभाव में विद्यालय बंद होने नहीं दिया जायेगा.जल्द ही दोनों केंद्रीय विद्यालय के नाम भूमि स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
संजय कुमार सिंह,डीएम,सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement