आत्महत्या कीआशंका के आधार पर जांच कर रही पुलिस
गोरयाकोठी (सीवान) : थाना क्षेत्र के सादिकपुर में बुधवार की सुबह गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की कनपट्टी पर गोली लगने के निशान मिले हैं.अधिवक्ता पुत्र के स्वयं ही गोली मार कर जान देने की आशंका जताते पुलिस घटना की जांच कर रही है.
मालूम हो कि सादिकपुर निवासी अधिवक्ता विनय महाराज का 23 वर्षीय पुत्र संगम महाराज पटना में मेडिकल की तैयारी करता था. कुछ दिन पूर्व ही वह गांव आया था.सुबह अचानक साढ़े दस बजे विनय महाराज के घर से गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी. जिस पर परिवार के सदस्य तथा पड़ोसियों ने जाकर देखा कि संगम खून से लथपथ होकर कराह रहा है.जिसे लेकर तत्काल परिजन लेकर सदर अस्पताल पहुंचे.जहां इलाज के दौरान संगम की मौत हो गयी. मृतक परिवार में एकलौता पुत्र था. इस मामले में प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या की घटना मान कर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि युवक ने स्वयं गोली मार कर आत्महत्या की है.
प्रेम प्रसंग में गयी युवक की जान! : गोरयाकोठी थाना क्षेत्र के ग्राम सादिकपुर में युवक की मौत का मामला सुलझते हुए नजर आ रहा है. घटना स्थल से मिले सुराग के आधार पर पुलिस आत्महत्या का मामला मानते हुए घटना की तफ्तीश कर रही है. पुलिस के मुताबिक गोली चलने की आवाज जब सुनायी पड़ी, तो लोग घटनास्थल की तरफ बढ़े तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़ कर घायल अवस्था में संगम को कमरे से बाहर निकाला गया. घटना के संबंध में मृतक के पिता विनय महाराज ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारने की बात कही गयी हैं. उनके बयान के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
लेकिन, मौके के हालात आत्महत्या की तसवीर बयां कर रही हैं.आत्महत्या के मामले में पुलिस का कहना है कि गांव के ही दूसरे टोली की किसी युवती के साथ युवक की नजदीकी थी. युवक परिवार पर उक्त युवती से शादी के लिए लगातार दबाव बना रहा था. जिसका परिजन विरोध कर रहे थे.फिलहाल घटना के बाद पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों पहलुओं को साथ में लेकर घटना की जांच कर रही है.