19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय सीवान में 83 % छात्र हैं स्थानीय

सीवान : मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना केंद्रीय सेवा में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों के लिए करता है, लेकिन जगह खाली होने के कारण राज्य व स्थानीय लोगों के बच्चों का नामांकन कर लिया जाता है. सीवान केंद्रीय विद्यालय में 546 बच्चों का नामांकन हुआ है. इसमें से मात्र 81 बच्चे […]

सीवान : मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना केंद्रीय सेवा में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों के लिए करता है, लेकिन जगह खाली होने के कारण राज्य व स्थानीय लोगों के बच्चों का नामांकन कर लिया जाता है. सीवान केंद्रीय विद्यालय में 546 बच्चों का नामांकन हुआ है. इसमें से मात्र 81 बच्चे केंद्रीय सेवा के कर्मचारियों के हैं.
140 राज्य कर्मचारियों के बच्चे तथा शेष सामान्य लोगों के बच्चे इस विद्यालय में पढ़ते हैं. एक तरह से देखा जाये तो करीब 83 प्रतिशत राज्य में रहने वाले व स्थानीय लोगों के बच्चे ही इस विद्यालय में पढ़ते हैं.
इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन व राज्य सरकार का केंद्रीय विद्यालयोंको भवन के लिए भूमि उपलब्धनहीं कराने में रुचि नहीं लेना समझ से परे है.
सीवान केंद्रीय विद्यालय में अभी तो भवन की कमी के कारण सभी कक्षाएं का एक सेक्शन ही चलती हैं. अगर भवन बन गया तो सीटों की संख्या 540 से बढ़ कर 1200 तक जा सकती है. कक्षा ग्यारह में विज्ञान व कला की पढ़ाई शुरू हो सकती है. लेकिन लगता है कि सीवान जिले के लोगों के बच्चों को कम खर्च पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करना उनके नसीब में नहीं लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें