हसनपुरा : प्रखंड के रजनपुरा बाजार स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड कार्यालय में मंडल भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में रविवार को एक बैठक हुई, जिसमें सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रखंड की प्रत्येक पंचायतों में बूथ कमेटी के पदाधिकारियों को नियुक्त किया जाये.
वहीं इस मौके पर सर्वजीत के हत्यारे को सजा भी दिलवाने का आह्वान भी किया गया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री पारस रमण द्विवेदी, श्रीनिवास शर्मा, रवींद्र, मनन शर्मा, मुन्ना सिंह, फौजदार चौधरी, बागेंद्र श्रीवास्तव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.