Advertisement
अपराध पर लगाएं लगाम नहीं तो नपेंगे अधिकारी
सीवान : क्षेत्र से अपराध का खात्मा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बरतनेवाले पुलिस पदाधिकारी दंडित किये जायेंगे. ये बातें एएसपी सह सदर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में कहीं. शनिवार की देर शाम अपना पदभार ग्रहण करने के बाद रविवार को अनुमंडल क्षेत्र के […]
सीवान : क्षेत्र से अपराध का खात्मा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बरतनेवाले पुलिस पदाधिकारी दंडित किये जायेंगे. ये बातें एएसपी सह सदर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में कहीं.
शनिवार की देर शाम अपना पदभार ग्रहण करने के बाद रविवार को अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों व प्रक्षेत्र इंस्पेक्टर से मिल कर उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं व उनके निदान पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने थानाध्यक्षों को आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने व अनिवार्य रूप से पैट्रोलिंग एवं दैनिक वाहन चेकिंग चलाने का निर्देश दिया. एएसपी ने कहा कि वाहन चेकिंग का मतलब वसूली नहीं होना चाहिए और इसके नाम पर जनता को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये. ऐसी शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस को जनता की समस्याओं के निदान व सोशल पुलिसिंग पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि पुलिस को जनता का सहयोग मिले और साथ ही पुलिस की नकारात्मक छवि में सुधार हो. उन्होंने नगर थाना व मुफस्सिल थाने को वाहन चेकिंग के दौरान आन द स्पॉट फाइन कर वाहन छोड़ने का भी निर्देश दिया. साथ ही नगर क्षेत्र में सघन रात्रि गश्ती में नगर, मुफस्सिल, सराय व महादेवा ओपी थाना आपसी सामंजस्य से कार्य करेंगे ताकि अपराध नियंत्रण में सहायता मिल सके.
रात्रि में टाइगर मोबाइल से रात्रि गश्ती अनिवार्य रूप से की जाये. एएसपी ने बताया कि सोमवार को नगर क्षेत्र के थानाध्यक्षों की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें कानून व्यवस्था, गश्ती, ट्रैफिक व्यवस्था आदि के संबंध में विचार कर निर्णय लिया जायेगा.
श्री सिंह 1992 बैच के बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. इसके पूर्व भी वे महाराजगंज के एसडीपीओ रह चुके हैं. एएसपी विवेकानंद के अक्तूबर, 2014 में स्थानांतरण के बाद से यह पद खाली था. जिले में इनके पदस्थापन से कानून व्यवस्था में सुधार की संभावना जगी है. साथ ही पूर्व में जिले में कार्य करने का भी इन्हें अनुभव रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement