28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर गांव तक पहुंचेगी सड़क : सांसद

* 15 करोड़ 34 लाख 84 हजार की लागत से बनीं हैं सड़कें सीवान/हुसैनगंज : शुक्रवार को सीवान संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सांसद ओमप्रकाश यादव ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतगर्त निर्मित पांच सड़कों का उद्घाटन कर लोकार्पण किया. सांसद ने सबसे पहले हुसैनगंज प्रखंड के सिधवल से जीरादेई जाने वाली सड़क […]

* 15 करोड़ 34 लाख 84 हजार की लागत से बनीं हैं सड़कें

सीवान/हुसैनगंज : शुक्रवार को सीवान संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सांसद ओमप्रकाश यादव ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतगर्त निर्मित पांच सड़कों का उद्घाटन कर लोकार्पण किया. सांसद ने सबसे पहले हुसैनगंज प्रखंड के सिधवल से जीरादेई जाने वाली सड़क का लोकार्पण किया. इस अवसर पर जनसभा संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जोड़ा जायेगा.

क्योंकि इसके बिना क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है. और गांवों के विकास के बगैर भारत वर्ष के विकास की कल्पना दिवा स्वपन के समान है. सड़क के निर्माण पर 15 करोड़ 34 लाख 84 हजार रुपये की लागत आयी है. सभी सड़कें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित की गयी हैं.

इस अवसर पर इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतगर्त आढ सौ करोड़ की लागत से गोपालगंज, सीवानछपरा, गया,जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा आदि जिलों में 25 सौ किलो मीटर सड़कें बनायी गयी हैं.

इस मौके पर इरकॉन प्रबंधक प्रकाश नारायण, अवधेश पांडे, शंभु यादव, प्रवीण सिंह, शिवरत्तर बैठा, मंजय यादव, रवींद्र यादव, लालबाबू यादव, जयराम बैठा, बच्चा सिंह, नन्हे सिंह, अनिल सिंह, पंकज सिंह, सुरेंद्र यादव, वकील यादव, अशोक बैठा, शशि यादव, गीता बिहारी सहाय, पंकज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें