बड़हरिया : बड़हरिया के सुरहिया गांव में एक पंचायत शिक्षक कोरात में घर में घुसने के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. उसके पास से एक देशी कट्टा व एक कारतूस भी बरामद किया गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरेयाकोठी थाने के खगनी गांव के पान मोहम्मद का पुत्र मकसूद आलम बड़हरिया के सुरहिया गांव के इस्लामुद्दीन के घर में घुस गया था,जिसे हथियार के साथ लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया. वहीं पकड़े गये पंचायत शिक्षक मकसूद आलम ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, जहां लोगों ने झूठा आरोप लगा कर कर उसे मारा पीटा तथा कट्टा रख कर फंसा दिया. वह निर्दोष है. इस संबंध में तरह–तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है.