तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के डुमरी (पूरब टोला) गांव से एक युवती का अपहरण एक युवक ने शादी की नीयत से कर लिया. अपहृता की मां ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी है. मालूम हो कि अपहृत युवती का एक वर्ष पूर्व निकाह हो चुका है.
थाना क्षेत्र के डुमरी (पूरब टोला) निवासी अपहृता की मां सुबेतारा खातून ने स्थानीय थाने को दिये गये आवेदन में लिखा है कि परिवार के सभी लोग खाना खाकर सोये हुए थे, इसी बीच गांव के अबरे आजम पुत्र सफीउल्ला आजम ने अपने दो सगे मामा मेहंदी हसन व मेराज उर्फ झुन्ना मियां, जो गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के छोबवलिया गांव निवासी है, उनके साथ मेरी बेटी का अपहरण कर लिया.
मेरी बेटी की शादी डेढ़ वर्ष पहले थाना क्षेत्र के भेलपुर चाड़ी गांव निवासी आलमगीर मियां के पुत्र ईमाम हसन से हो चुकी है. अपहृता की मां की तहरीर पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 196/13 धारा 366 ए 134 भादवि के तहत अपहरणकर्ता सहित दोनों मामा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
* डेढ़ वर्ष पहले अपहृता का हो चुका है निकाह
* अपहरणकर्ता समेत दो सगे मामा नामजद
* मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी