नौतन . हसुआ पंचायत में मनरेगा के तहत बहुचर्चित 71 लाख गबन के मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है. सोमवार को नौतन और दरौली थानों की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए इस मामले में आरोपित दरौली थाने के बलुआं गांव निवासी और तत्कालीन पंचायत सेवक बच्चा राय को गिरफ्तार कर लिया.
मालूम हो कि इस बहुचर्चित घोटाले में मुखिया चंदन सिंह , तत्कालीन पीओ विनय कुमार सिंह , रोजगार सेवक प्रदीप कुमार, पंचायत सेवक चंद्रिका राम, कनीय अभियंता सलीम हैदर, राजकिशोर समेत आठ लोग नामजद हैं. थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.