23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से जुड़ा जिले का प्रत्येक परिवार

सीवान : प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत सभी परिवारों को बैंक से जोड़ने की मुहिम का प्रथम चरण पूरा होने जा रहा है.इसके तहत अब तक चार लाख 62 हजार 164 लोगों का बैंक खाता खुलने के बाद बैंक प्रबंधन ने जिले के सभी परिवारों के बैंक से जुड़ने का दावा किया है. इसका प्रमाणपत्र […]

सीवान : प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत सभी परिवारों को बैंक से जोड़ने की मुहिम का प्रथम चरण पूरा होने जा रहा है.इसके तहत अब तक चार लाख 62 हजार 164 लोगों का बैंक खाता खुलने के बाद बैंक प्रबंधन ने जिले के सभी परिवारों के बैंक से जुड़ने का दावा किया है. इसका प्रमाणपत्र जिला प्रशासन की तरफ से बिहार सरकार को भेज दिया गया है. शुक्रवार को जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैंकिंग को-ऑर्डिनेटर की बैठक में यह जानकारी दी गयी.

बैठक में एलडीएम रामगोपाल ने सभी बैंकों की तरफ से प्रमाणपत्र सौंंपा. इसमें सबसे अधिक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने दो लाख 81 हजार खाते खोले हैं. इसके अलावा स्टेट बैंक ने 56 हजार 500 खाते खोले. जिलाधिकारी ने कहा कि अब भी जो लोग खाता खुलवाना चाहता है,वह नजदीकी बैंक से संपर्क कर अपना खाता खुलवा सकते हैं. बैठक में उपविकास आयुक्त रविकांत तिवारी के अलावा विभिन्न बैंकों के प्रबंधक शामिल थे. इसके बाद जिला पदाधिकारी श्री सिंह ने आधार कार्ड बना रही एजेंसियों के साथ बैठक की, जिसमें एजेंसियों को 30 जनवरी को आयोजित बैठक में अब तक बनाये गये आधार कार्ड सहित संपूर्ण ब्योरा के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें