महाराजगंज. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के निर्देशानुसार 2015 में होने वाली मैट्रिक परीक्षा के फॉर्म 17 से 27 जनवरी तक भरे जायेंगे. इसको लेकर सभी हाइ स्कूलों में छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ने लगी है.
शहर के स्वामी कर्मदेव उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मैनेजर प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में कुल छात्रों की संख्या 472 है, जिसमें 197 बालक व 275 बालिकाएं शामिल हैं. छात्रों का रजिस्टे्रशन कार्ड विभाग द्वारा प्राप्त हो गया है.
छात्रों के बीच रजिस्टे्रशन कार्ड वितरण किया जा रहा है. परीक्षा शुल्क 565 रुपये निर्धारित है. वहीं आरक्षित वर्ग के लिए 475 रुपये शुल्क है. 28 से 29 तारीख तक फॉर्म भरने वाले परीक्षार्थी को 100 रुपये विलंब शुल्क देना होगा. फॉर्म भरने वाले परीक्षार्थी के अभिभावक को एक शपथ पत्र देना है, जिसमें बच्चों को किसी अन्य स्कूल में नहीं पढ़ने का जिक्र करना है. वहीं छात्रों का कहना था कि विद्यालय में फॉर्म भरने में छह सौ रुपये प्रति छात्र लिये जा रहे हैं और 10 रुपये शपथ पत्र फॉर्म के लिए लिये जा रहे हैं.