बसंतपुर. प्रखंड क्रीड़ा मैदान में सोमवार को प्रखंड स्तरीय सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग 2015 का आयोजन किया गया, जिसमें 44 छात्र-छात्राएं चयनित किये गये. 100 मीटर दौड़ में समरदह संकुल के मो कलामुद्दीन व बसंतपुर संकुल की कौशल्या कुमारी का चयन किया गया.
400 मीटर की दौड़ में बसंाव संकुल के सचिन व रामपुर संकुल की सब्बू खातून, 400 मीटर रिले दौड़ मंे बसांव संकुल के मंजेश, सचिन, रूपेश व मनु, समरदह संकुल की मुनी, सपना, निशा व अंजली का चयन किया हुआ. कबड्डी में चंदन कुमार, मो सहजाद समेत 10 छात्र व रूपा, सुनीता समेत 10 छात्राएं चुनी गयीं. वॉलीबॉल में संदेश कुमार सहित 10 छात्र व रोशनी कुमारी सहित 10 छात्राओं का चयन किया गया. मुख्य अतिथि बीडीओ सत्येंद्र कुमार सिंह थे.
मौके पर बीइओ विनय कुमार दुबे, एचएम दीनानाथ पांडेय, श्रीकृष्ण प्रसाद, वशिष्ट प्रसाद, विनोद कुमार तिवारी, आत्मानंद दूबे समेत शिक्षक व सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.