सीवान . सदर प्रखंड के सीओ डीएन बैठा ने मंगलवार को भूकंप आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित 10 युवकों को विभाग द्वारा दिये गये किट का वितरण किया. भूकंप के दौरान लोगों को जागरूक करने के दौरान विभाग द्वारा दी गयी पोशाक को प्रशिक्षित युवक पहनेंगे और भूकंप आने के बाद ये युवक लोगों के बीच जाकर राहत कार्य भी करेंगे.
सीओ ने बताया कि पूरे राज्य में 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. सभी प्रखंडों से 10-10 अनुसूचित जाति के युवकों का चयन कर उन्हें पांच दिनों की विभाग द्वारा ट्रेनिंग दी गयी. उन्होंने बताया कि ये युवक लोगों के बीच जाकर भूकंप से सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित युवक लोगों को भूकंपरोधी मकान के निर्माण तथा वर्तमान भवनों को भूकंपरोधी बनाने के उपायों को भी बतायेंगे.