सीवान/दरौली . प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को सभी प्रखंडों में जदयू किसान प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धरना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को किसान विरोधी बताया गया. जदयू के नेताओं ने कहा कि यह अध्यादेश किसान विरोधी है.
सदर प्रखंड पर धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव चंद्रकेतू सिंह ने कहा कि अध्यादेश से देश के किसानों को कोई फायदा नहीं होगा. केंद्र सरकार किसानों के हित से खिलवाड़ कर रही है. यह काला कानून है, इसका जितना भी विरोध किया जाये कम है. मौके पर जिला पार्षद अब्दुल रिजवान अंसारी, उपप्रमुख कन्हैया प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया लाल पांडे, निकेश चंद्र तिवारी, बलिस्टर पांडे, वीरेंद्र सिंह, जयनाथ ठाकुर उपस्थित थे. दरौली संवाददाता के अनुसार मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. अध्यक्षता ललन चौधरी ने की. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को काला कानून बताया गया. इस मौके पर ललन चौधरी, यौगेंद्र राय, छोटेलाल चौहान, भरत चौहान, नीतीश पांडे आदि उपस्थित थे.