सीवान . रेलवे सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट एके गुप्ता के सीवान आने के पूर्व ही सीवान रेल जंकशन के सरकुलेंटिंग एरिया से अवैध दुकानें हटा ली गयीं, जिन दुकानदारों ने रेल की जमीन पर कब्या किया था, अपनी दुकान को समेट लिया था. रेलवे स्टेशन के बाहर रेल जमीन में बनी अनधिकृत दुकानों को दुकानदारों ने हटा लिया था.
पूरा रेल परिसर साफ-सुथरा दिख रहा था. आंदर ढाला के समीप जहां दर्जनों गुमटियां रहती थीं, वहां कुछ भी नहीं था. पूरे क्षेत्र से रेलकर्मी अतिक्रमण हटाने को जहां मुस्तैद दिखे, वहीं रनिंग रूम के सामने से अवैध टैक्सी पड़ाव को रेलकर्मी नहीं हटा सके. दर्जनों वाहन रनिंग रूम के आगे लगे थे.