रघुनाथपुर . शहीद भगत सिंह टी 20 टूर्नामेंट में शनिवार को रघुनाथपुर शहीद मैदान में यूपी देवरिया व गोपालगंज के टीम के बीच खेला गया. देवरिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मंे सात विकेटों पर 156 रन बनाये. जवाब में उतरी गोपालगंज की टीम 19.5 ओवरों में 90 रनों पर ही सिमट गयी. इस तरह से देवरिया की टीम 66 रनों से विजयी हुई. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देवरिया टीम के संदीप यादव को दिया गया, जिसने 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस टूर्नामेंट का अगला मैच रघुनाथपुर व मऊ के बीच खेला जायेगा. छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर बच्चों व अभिभावकों ने किया हंगामारघुनाथपुर . शनिवार को बीआरसी भवन पर प्रखंड के मुरादपट्टी मध्य विद्यालय के बच्चों व अभिभावकों ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर हंगामा किया. इनका आरोप था कि विगत दो वर्षों से हमारे बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. आक्रोशित अभिभावकों व बच्चों को बीआरसी कर्मियों द्वारा समझा-बुझा कर शांत कराया. प्रधानाध्यापक बच्चा गिरि का कहना है कि इन बच्चों की छात्रवृत्ति की राशि नहीं आयी है. राशि आते ही बच्चों में वितरित कर दी जायेगी. सड़क दुर्घटना में एक घायलसिसवन . चैनपुर-रसूलपुर मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया. घायल युवक थाना क्षेत्र के सरौत गांव के पिंटु कुमार भट्ट है. घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में किया गया.
देवरिया ने गोपालगंज को 66 रनों से हराया
रघुनाथपुर . शहीद भगत सिंह टी 20 टूर्नामेंट में शनिवार को रघुनाथपुर शहीद मैदान में यूपी देवरिया व गोपालगंज के टीम के बीच खेला गया. देवरिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मंे सात विकेटों पर 156 रन बनाये. जवाब में उतरी गोपालगंज की टीम 19.5 ओवरों में 90 रनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement