Advertisement
गोरेयाकोठी में पुलिस ने की रात भर छापेमारी
उपप्रमुख के घर लूटपाट का मामला गोरेयाकोठी : उपप्रमुख के घर मंगलवार की रात सशस्त्र लुटेरों ने थाना क्षेत्र के विंदवल गांव में उपप्रमुख सहित परिजनों को बंधक बना कर एक घंटे तक लूटपाट की थी. इस मामले में उपप्रमुख के देवर फैयाज आलम के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर […]
उपप्रमुख के घर लूटपाट का मामला
गोरेयाकोठी : उपप्रमुख के घर मंगलवार की रात सशस्त्र लुटेरों ने थाना क्षेत्र के विंदवल गांव में उपप्रमुख सहित परिजनों को बंधक बना कर एक घंटे तक लूटपाट की थी. इस मामले में उपप्रमुख के देवर फैयाज आलम के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी.
बुधवार की रात थानाध्यक्ष सरोज कुमार केनेतृत्व में पुलिस टीम ने गोरेयाकोठी जामो सहित आस पास के थाना क्षेत्रों के कई गांवों में छापेमारी की. लेकिन, कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा. पुलिस ने जामो थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव के नट गिरोह के सदस्यों से संदेह के आधार पर पूछताछ की. मालूम हो कि गोरेयाकोठी के उपप्रमुख खुशबू नेशा के घर मंगलवार की रात दस से अधिक के संख्या में सशस्त्र अपराधियों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ कर डाका डाला और लाखों की संपत्ति लूट ली थी. साथ ही उपप्रमुख सहित परिजनों को बंधक बना लिया था.
घटनास्थल को देख कर पुलिस को अनुमान लग रही है कि घटना में किसी परिचित का ही हाथ हो सकता है. उन्हें घर के गतिविधियों की पूरी जानकारी थी. जिस तरह से लूटपाट की गयी है. उससे लग रहा है कि उपप्रमुख के सभी कमरों व सामान से भी डकैत अवगत थे.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ अवकाश कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की थी. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर देगी. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement