22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नान को उमड़े आस्था का सैलाब

सिसवन (सीवान): मकर संक्रांति के अवसर पर सरयू नदी के स्नान को ले जन सैलाब उमड़ पड़ा. सरयू नदी के शिवाला घाट, ग्यासपुर , जइछपरा, सांईपुर, कचनार सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा -अर्चना की. प्रशासन सुबह से हीं घाटों पर गश्त करते रहे. सुरक्षा की दृष्टि से नदी के तट पर […]

सिसवन (सीवान): मकर संक्रांति के अवसर पर सरयू नदी के स्नान को ले जन सैलाब उमड़ पड़ा. सरयू नदी के शिवाला घाट, ग्यासपुर , जइछपरा, सांईपुर, कचनार सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा -अर्चना की. प्रशासन सुबह से हीं घाटों पर गश्त करते रहे. सुरक्षा की दृष्टि से नदी के तट पर बैरेकेडिंग व नौका का व्यवस्था की गयी थी. सीओ बच्चा प्रसाद चौधरी, बीडीओ अभिषेक चंदन, थानाध्यक्ष देवकिशोर प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे. स्नान व मेलों को देखते हुए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. मजिस्ट्रेट के रूप में काशिनाथ राम व प्रिय दर्शन शर्मा को लगाया गया था. पूर्व मंत्री के आवास पर आयोजित हुआ दही -चूड़ा भोजसीवान: पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी के आवास पर मकर संक्रांति के अवसर पर दही -चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. इस मौके पर सांसद ओमप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, पूर्व नप अध्यक्ष एकबाल अहमद, उप प्रमुख कन्हैया प्रसाद यादव, मो. अली, मुखिया संघ के अध्यक्ष संतोष यादव, महात्मा भाई, सलिम सीदीकी उर्फ पिंकु, कन्हैया प्रसाद, अशोक गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. पार्टी के सदस्य बनने का लोगों से किया अपीलसीवान: ऑनलाइन पार्टी की सदस्य बनने का लोगों से भाजपा नेता दीपनारायण सिंह ने अपील की है. उन्होंने कहा की भाजपा हीं लोगों को उचित समान देता है. उन्होंने कहा कि आगामी सरकार बिहार में भाजपा का ही बनेगी. पार्टी से जुड़ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत बनाने में सहयोग करें.एक को भेजा जेलगोरेयाकोठी(सीवान): स्थानीय थाना पुलिस ने लिलारू गांव के प्रेम पडि़त को गिरफतार कर जेल भेज दिया. मालूम हो कि प्रेम पडि़त पर स्थानीय थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें