27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी के पूरे नहीं हुए वादे

मैरवा(सीवान): नगर के वार्ड नं0 13 स्थित लंग्ड़पुरा गांव में डीडीसी द्वारा की गयी घोषणा पर सड़क तो बन रही है, लेकिन सड़क के दोनों ओर नाला नहीं बनने से पुन: मार्ग के टूटने की आशंका बनती जा रही है. वहीं, गरीबों को दिये जाने वाले आवास की घोषणा भी बेमानी लग रही है़ उक्त […]

मैरवा(सीवान): नगर के वार्ड नं0 13 स्थित लंग्ड़पुरा गांव में डीडीसी द्वारा की गयी घोषणा पर सड़क तो बन रही है, लेकिन सड़क के दोनों ओर नाला नहीं बनने से पुन: मार्ग के टूटने की आशंका बनती जा रही है. वहीं, गरीबों को दिये जाने वाले आवास की घोषणा भी बेमानी लग रही है़ उक्त समस्याओं से रूबरू कराते हुए लंग्ड़पुरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को अंचलाधिकारी मैरवा को एक आवेदन देते हुए बचे कार्यों को शीघ्र कराने का अनुरोध किया़ तथा नगर पंचायत कार्यालय व बीडीओ को भी अवगत कराया़ कांग्रेस की बैठक में मैरवा को अनुमंडल बनाने पर जोरमैरवा(सीवान): कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष भागवत प्रसाद की अध्यक्षता में हुई़ जिसमें मैरवा को अनुमंडल बनाने के लिए कांग्रेस नेताओं का एक शिष्टमंडल प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में राज्यपाल से मिल कर मांग करने का निर्णय लिया गया़ वही स्थानीय मसलों जैसे गैस वितरण में गड़बड़ी को सुधारने के लिए एजेंसी संचालक पर बलपूर्वक राजनैतिक कारणों से हंगामा करने को अनुचित ठहराया गया़ लेकिन, उपभोक्ताओें को परेशान करने की आदत को एजेंसी संचालक के नहीं सुधरने पर कानूनी कार्रवाई से भुगतने की चुनौती दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें