28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट की कमी के कारण छात्र हो रहे परेशान

सीवान : हाइस्कूल के रिजल्ट के बाद नामांकन के लिए जिले के कॉलेजों में भाग दौड़ की स्थिति बनी हुई है. जिसको लेकर छात्रों को परेशानी के साथ निराशा भी झेलनी पड़ रही है. आंदर प्रखंड के अर्कपुर असांव में स्थित महाराणा प्रताप कॉलेज में जहां इंटरमीडिएट के तीनों संकाय वाणिज्य, कला व विज्ञान में […]

सीवान : हाइस्कूल के रिजल्ट के बाद नामांकन के लिए जिले के कॉलेजों में भाग दौड़ की स्थिति बनी हुई है. जिसको लेकर छात्रों को परेशानी के साथ निराशा भी झेलनी पड़ रही है. आंदर प्रखंड के अर्कपुर असांव में स्थित महाराणा प्रताप कॉलेज में जहां इंटरमीडिएट के तीनों संकाय वाणिज्य, कला विज्ञान में 384-384 सीटें होने के बाद भी कॉलेज में नामांकन के लिए छात्रों की भीड़ लगी है.

वही दूसरी ओर सीट की कमी के कारण विद्यालय प्रशासन बेबस हो रहा है, जिसके कारण दूरदराज से आये छात्रों को भी नामांकन कराये बिना ही निराश लौटना पड़ रहा है. इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा निर्धारित सीट पर ही नामांकन लिया जा रहा है.

वहीं नामांकन 27 जून तक ही लिया जायेगा. दूसरी ओर छात्रों के अभिभावकों ने जहां कॉलेज प्रशासन से नामांक की तिथि बढ़ाने की मांग की है, वहीं विश्वविद्यालय से कॉलेज में सीटें भी बढ़ाने की मांग की है. ताकि क्षेत्र के छात्रछात्रएं स्थानीय कॉलेज में ही रह कर अपना पठनपाठन कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें