22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का हुआ वितरण

फोटो :10-पोशाक राशि देते पूर्व जिला पार्षद देवेशकांत सिंह.सीवान. जिले के विभिन्न विद्यालयों में मंगलवार को पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. हसनपुरा संवाददाता के अनुसार प्रख्ंाड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में मंगलवार को बीइओ परमानंद मिश्र के नेतृत्व में तथा प्रधानाध्यापक आलिम अंसारी की उपस्थिति में कुल 156 छात्र/छात्राओं क बीच तीन […]

फोटो :10-पोशाक राशि देते पूर्व जिला पार्षद देवेशकांत सिंह.सीवान. जिले के विभिन्न विद्यालयों में मंगलवार को पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. हसनपुरा संवाददाता के अनुसार प्रख्ंाड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में मंगलवार को बीइओ परमानंद मिश्र के नेतृत्व में तथा प्रधानाध्यापक आलिम अंसारी की उपस्थिति में कुल 156 छात्र/छात्राओं क बीच तीन लाख 21 हजार नौ सौ रुपये की पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया गया़ हुसैनगंज संवाददाता के अनुसार प्रख्ंाड के उच्च विद्यालय बड़रम में स्थानीय मुखिया अनिता देवी के नेतृत्व में तथा प्रधानाध्यापक शंकर सिंह की उपस्थिति में कुल कुल 82 छात्र/छात्राओं के बीच 25 सौ की दर से कुल दो लाख पांच हजार की साइकिल राशि का वितरण किया गया़ जबकि 98 छात्राएं और 12 छात्र वंचित हो जाने से काफी नाराज दिखे, वहीं कुल 205 छात्राओं में मात्र 35 छात्राओं को ही एक हजार की दर से पोशाक राशि का वितरण किया गया़ गोरेयाकोठी संवाददाता के अनुसार नारायण कर्मयोगी उच्च विद्यालय में छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. छात्र-छात्राओंके बीच पूर्व जिला पार्षद देवेशकांत सिंह ने वितरण किया. इस दौरान 275 छात्र – छात्राओं को राशि वितरित की गयी. फाइनल मैच 15 कोहुसैनंगज . प्रख्ंाड के बड़रम स्थित खेल मैदान मे चल रहे आत्मा राम संथु मेमोरियल टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आगामी 15 जनवरी को खेला जायेगा़ मैच सुरबाला बनाम सीवान के बीच खेला जायेगा़ मैच की आयोजक स्थानीय मुखिया अनिता देवी है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें