27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम की वादा खिलाफी के खिलाफ महाधरना

सीवान : सोमवार को समाहरणालय पर राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा महा धरना का आयोजन किया गया. यह धरना प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता से किये गये वादे को पूरा नहीं करने के विरोध में दिया गया. महा धरना को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद सह राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि […]

सीवान : सोमवार को समाहरणालय पर राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा महा धरना का आयोजन किया गया. यह धरना प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता से किये गये वादे को पूरा नहीं करने के विरोध में दिया गया.
महा धरना को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद सह राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को झूटे वादे करने में महारत हासिल है. उन्होंने कहा था कि सरकार बनने के सौ दिनों अंदर विदेशों से काला धन वापस लाऊंगा और देश के लोगों के खाते में दस से 15 लाख रुपये जमा कराऊंगा , लेकिन वहीं प्रधान मंत्री जनता के उस वादे से मुकर रहे हैं.
उन्होंने नव जवानों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद केंद्रीय नौकरियों में भरती पर रोक लगा दी गयी. जिलाध्यक्ष ने श्रीकांत भारतीय व असांव के पेट्रोल पंप कर्मी अंबिका यादव के भतीजे के हत्यारों के पहचान कर उन्हें गिरफतार करने की मांग जिला प्रशासन से की.
पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह ने कहा कि महंगाई कम करने का वादा करने वाले नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बावजूद भी महंगाई ज्यों की त्यों बनी हुई है. धरना को संबोधित करने वालों में पूर्व विधायक माणिक चंद राय, लीलावती गिरि, कृष्णा देवी, हरेंद्र सिंह पटेल, रेणु यादव, सुशीला देवी, हामिद रजा खान, ब्रजेश सिंह, नंद जी राम, रंजीत यादव, मुन्ना वर्मा, रामएकबाल मांझी, मो. मोबिन आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें