नौतन . थाना कांड संख्या 159/14 में चाकूबाजी के नामजद अपराधी असलम मियां को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी तिलमापुर गांव के समीप तीन मुहानी से हुई. गिरफ्तार असलम मियां मोटर साइकिल से किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था. उसके पास से पुलिस ने चाकू बरामद होने की बात कही है. वहीं सेमरियां गांव के राजबल्लभ राय, पंकज राय, राजीव राय , अभय राय, नीरज राय, विमल राय आदि लोगों का कहना है कि पुलिस ने चाकू की जगह लोडेड कट्टा बरामद किया है. लेकिन थाना प्रभारी रामाज्ञा राय चाकू बरामद होने की बात कह रहे हैं. बताते चलें कि गत 15 दिसंबर को बच्चों को लेकर सेमरियां गांव में विवाद हो गया था, जिसमें एक पक्ष द्वारा बम, गोली, चाकू से हमला कर राम निक्षतर राय, हरिवंश राय, हेमंत राय को घायल कर दिया था. इस विवाद में राजबल्लभ राय ने स्थानीय थाने में एक आवेदन दे कर असलम मियां , रसूल मियां, मुखतार मियां सहित चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. पांच सूत्री मांगों के ले कर माले ने किया थाने का घेराव फोटो- 19 भाकपा माले के मांगों को सुनते अधिकारी व पुलिस बलनौतन . भाकपा माले के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर बड़ी संख्या में नौतन थाने पहुंच कर घेराव किया. उनकी मांगों में कार्यकर्ताओं पर से केस हटाने, थाना क्षेत्र में अवैध शराब पर रोक लगाने, पासपोर्ट इंक्वायरी में पैसा लेने पर रोक लगाने का मांग पत्र सौंपा. इस बीच घेराव को लेकर मैरवा थाना, दरौली थाना, नौतन थाना, अंचलाधिकारी विमल कुमार घोष, नौतन थानाप्रभारी रामाज्ञा राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मुख्य अभियुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार
नौतन . थाना कांड संख्या 159/14 में चाकूबाजी के नामजद अपराधी असलम मियां को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी तिलमापुर गांव के समीप तीन मुहानी से हुई. गिरफ्तार असलम मियां मोटर साइकिल से किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था. उसके पास से पुलिस ने चाकू बरामद होने की बात कही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement