21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दर्जन कांवरियां झुलसे

* आधा दर्जन घायल लोग गोरखपुर रेफर गुठनी : सावन के पहले दिन ही बाबा भोलेनाथ के दर्शन को घर से निकला कांवरियों का जत्था हाइ टेंशन तार की चपेट में आ गया. इस घटना में करीब एक दर्जन शिव भक्त झुलस गये. यह घटना जिले के सीमावर्ती लार बाजार स्थित चुनकी मोड़ पर घटित […]

* आधा दर्जन घायल लोग गोरखपुर रेफर

गुठनी : सावन के पहले दिन ही बाबा भोलेनाथ के दर्शन को घर से निकला कांवरियों का जत्था हाइ टेंशन तार की चपेट में गया. इस घटना में करीब एक दर्जन शिव भक्त झुलस गये. यह घटना जिले के सीमावर्ती लार बाजार स्थित चुनकी मोड़ पर घटित हुई. कांवरियों का जत्था भागलपुर स्थित सरयू नदी से जल भर गुठनी के सोहागरा धाम के लिए चला था. डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों भजनों के बीच कांवरिये जल चढ़ाने के लिए रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टरट्रॉली पर लगे बांस के सहारे से ट्रॉली में करेंट प्रवाहित हो गया.

बता दें कि जिले की सीमा से सटे यूपी जिले के लार थाना क्षेत्र के रावतपार अमेठिया गांव से कांवरियों का दल गाजेबाजे के साथ मंगलवार की सुबह निकला. डीजे की धुन पर नाचतेगाते बम भोले का जयकारा लगाते हुए शिव भक्त भागलपुर सरयू नदी पर पहुंचे, जहां उन्होंने जल भरा और फिर नाचतेगाते गुठनी के सोहागरा धाम को रवाना हुए.

जत्था चुनकी मोड़ के समीप पहुंचा ही था कि ट्रैक्टरट्रॉली पर लगा कच्च बांस बिजली के तार से उलझ गया. और देखतेहीदेखते ट्रैक्टरट्रॉली में करेंट प्रवाहित हो गया.इस घटना में दर्जन भर कांवरिये करंट की चपेट में आकर झुलस गये. इसके बाद मोड़ पर अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया.

आननफानन में आसपास के लोग कुछ घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लार कुछ को जिला अस्पताल देवरिया में भरती कराया गया. जहां हालत नाजुक देख आधा दर्जन कांवरियों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. गंभीर रूप से घायलों में रावतपार अमेठिया गांव की पन्ना देवी (50), फूला देवी (44) संजय (20) हैं, जिनका इलाज गोरखपुर में चल रहा है.

वहीं अन्य घायलों में रावतपार के ही रंजीत, लवकुश, हिरण तथा गुठनी के डरैला गांव निवासी कन्हैया यादव शामिल है. इनका इलाज लार पीएचसी में चल रहा है. देर से प्राप्त समाचार के अनुसार गोरखपुर में इलाज के दौरान एक घायल महिला फूलादेवी की मौत हो गयी है.

* हाइ टेंशन तार की चपेट में आया शिव भक्तों का जत्था

* यूपी की सीमा से सटे चुनकी चौराहे पर हुई घटना

* भागलपुर सरयू नदी से जल भर सोहागरा जल चढ़ाने रहे थे कांवरिये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें