सिसवन : प्रखंड मुख्यालय बीआरसी भवन पर दूसरे दिन भी धरना पर बैठे रहे नियोजित शिक्षक 2008 के कर्मी. 29 माह से मानदेय भुगतान नहीं होने से भुखमरी के कगार पर आये नियोजित शिक्षक प्रदर्शन करते हुए सोमवार से आमरण अनशन पर बैठे गये थे. निका कहना है कि इनकी मांग जब तक पूरी नहीं होगी, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा.
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी बच्चा प्रसाद और बीइओ बिक्रमा मांझी ने आश्वासन दिया कि एसडीओ एवं डीपीओ से बात की गयी है. बिक्रमा मांझी ने कहा कि मानदेय के मामले में माननीय उच्च न्यायालय में प्रक्रिया चल रही है. न्यायालय का जो आदेश होगा वही किया जायेगा. आमरण अनशन पर सुनील कुमार सिंह, चंद्रदीप सिंह, प्रभात रंजन, प्रदीप कुमार रमण, मंसूर अली समेत अन्य शिक्षक बैठे हैं.