मैरवा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सेवतापुर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में शुक्रवार को आरके स्टील सीवान की टीम ने शानदार प्रदर्शन के साथ ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरके स्टील सीवान के खिलाडि़यों ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाये.जवाब मंे खेलने उतरी दोन क्रिकेट क्लब की टीम सात विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज आरके स्टील के अनुराग रहे.
फाइनल मैच का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा प्रखंड प्रमुख राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टु सिंह ने किया. भाजपा नेता जयनारायण तिवारी ने पुरस्कार वितरण किया. मैच के अंपायर विट्टु व प्रमोद थे.आयोजक मनीष सोनी तथा अच्छेलाल चौधरी ने सफल आयोजन पर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.