तेजाब हत्याकांड में कॉल डिटेल पर 16 जनवरी को होगी बहससीवान. तेजाब हत्याकांड में मंडल कारा में गठित विशेष न्यायालय में शुक्रवार को न्यायालय ने कॉल डिटेल मंगाने व आवेदन पर दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा है. जिस पर आगामी 16 जनवरी को फैसला सुनाया जायेगा. बचाव पक्ष की तरफ से कोर्ट में तेजाब हत्याकांड के चार अनुसंधानकर्ताओं की गवाही कराने की अर्जी दी गयी, जिस पर अब अगली तारीख को सुनवाई होगी. विशेष न्यायालय में सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव के कोर्ट में तेजाब हत्याकांड की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता अजय कुमार राजन ने आवेदन देकर कहा कि चंदाबाबू के दोनों लड़कों के अपहरण व हत्या के मामले में अनुसंधानकर्ताओं को गवाही के लिए पेश किया जाये. इस आवेदन पर कोर्ट द्वारा अभियोजन पक्ष को रिजवाइंडर देने का समय दिया गया.उधर अभियोजन पक्ष की तरफ से एक आवेदन दिया गया है कि अपहरण के दौरान राजीव रोशन के मोबाइल पर पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने दो लाख की रंगदारी की मांग की थी. कॉल डिटेल के संबंध में भी संबंधित व्यक्ति को बुलाया जाये. इस पर न्यायालय के समक्ष बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा, जिस पर सुनवाई के पश्चात कोर्ट ने आगामी 16 जनवरी को इस पर बहस की तिथि तय की.अभियोजन पक्ष से विशेष अभियोजक जयप्रकाश सिन्हा व सहायक अभियोजक रघुवर सिंह ने बहस की.बचाव पक्ष की तरफ से मो.मोमिन व उत्तम मिया थे.
चारों अनुसंधानकर्ताओं से गवाही देने की अर्जी दी
तेजाब हत्याकांड में कॉल डिटेल पर 16 जनवरी को होगी बहससीवान. तेजाब हत्याकांड में मंडल कारा में गठित विशेष न्यायालय में शुक्रवार को न्यायालय ने कॉल डिटेल मंगाने व आवेदन पर दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा है. जिस पर आगामी 16 जनवरी को फैसला सुनाया जायेगा. बचाव पक्ष की तरफ से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement