सीवान : बीजेपी नेता श्रीकांत भारतीय की हत्या के 45 दिनों के बाद किसी भी अपराधी की इस मामले में गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में जिला स्वर्णकार संघ व जिले के अन्य व्यावसायिक संगठनों ने शुक्रवार की शाम में मशाल जुलूस निकाल कर अपना विरोध जताया. जुलूस का नेतृत्व स्व. भारतीय की पत्नी वार्ड पार्षद सुनीता देवी ने किया.
उन्होंने कहा कि यदि अब भी प्रशासन अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं करता है, तो बाध्य होकर वे अपने सभी सहयोगी व्यावसायिक संगठनों के साथ प्रशासनिक निष्क्रियता के खिलाफ सड़क पर उतरेंगी. जुलूस में जिला मुख्यालय के व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा देहाती क्षेत्र के व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए. जुलूस में मुख्य रूप से सर्राफा संघ के अध्यक्ष बच्चा बाबू, यशोदानंद सोनी, बीरेंद्र सोनी, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सोनी, सचिव सुशील सोनी,रमेश कुमार,शंकर सर्राफ, राजकुमार सोनी, सांसद ओम प्रकाश यादव, बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह, नगर विधायक व्यासदेव प्रसाद, नगर सभापति बबलू चौहान, राम इकबाल गुप्ता,श्याम सुंदर नांगलिया, मनीष कुमार सोनी, इंतखाब अहमद, रोमा खातून,रंजना श्रीवास्तव,किरण गुप्ता आदि शामिल थे.