22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती का फरार आरोपित गिरफ्तार

हसनपुरा/चैनपुर (सीवान) : एमएच नगर थाने के दपनी गांव में पिछले अक्तूबर माह में हुई डकैती के मामले में एक और अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़. बुधवार को एमएच नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार व चैनपुर ओपी मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चैनपुर ओपी के भदौर गांव से डकैत […]

हसनपुरा/चैनपुर (सीवान) : एमएच नगर थाने के दपनी गांव में पिछले अक्तूबर माह में हुई डकैती के मामले में एक और अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़.

बुधवार को एमएच नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार व चैनपुर ओपी मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चैनपुर ओपी के भदौर गांव से डकैत जब्बार नट को धर-दबोचा़

जब्बार नट पर सिसवन और चैनपुर ओपी में दर्जनों मामले दर्ज हैं, जिसमें डकैती, चोरी तथा डकैती के दौरान तीन हत्या शामिल है. वह दाउदपुर थाने और रसूलपुर थाने में भी दर्जनों डकैती और चोरी के मामले का नामजद आरोपित है़.

जब्बार नट की गिरफ्तारी से पांच थाने के थानाध्यक्षों ने राहत की सांस ली है़ वहीं थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि दपनी गांव में डकैती की घटना का अंजाम देने के बाद जब्बार नट पिछले चार माह से फरार चल रहा था़

जब्बार नट की निशानदेही पर दपनी डकैती कांड में शामिल अन्य डकैतों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है़ इस डकैती कांड में पहले भी तीन डकैतों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल चुकी है. जिसमें रसूलपुर थाने के बलियांकोठी गांव निवासी राजगृही राम का पुत्र भोला राम, चैनपुर ओपी के नगई गांव निवासी चंद्रमा महतो का पुत्र हरेराम महतो तथा चैनपुर ओपी निवासी स्वर्गीय नूर मोहमद का पुत्र मुमताज शामिल है़ बताते चलें कि पिछले 21 अक्टूबर की मध्य रात्रि एमएच नगर थाने के दपनी गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद पिता केशवनाथ प्रसाद के घर में दर्जनभर हथियार बंद अपराधियों ने गृहस्वामी को जख्मी कर लाखों रुपये लूट लिये थे.

डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए भागने लगे थे, तभी स्थानीय ग्रामीणों ने एक डकैत को

पीट-पीट कर मार डाला था़ जिसकी शिनाख्त रसूलपुर थाने के बलियां कोठी निवासी परमा पांडेय का 25 वर्षीय पुत्र गौतम पांडेय के रूप में की गयी थी़ वहीं डकैतों द्वारा की गयी गोली बारी में एक ग्रामीण भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज पटना पीएमसीएच में कराया गया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें