28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में राजद ने दिया धरना

सीवान : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर शनिवार को जिला राजद इकाई सीवान द्वारा सारण के मशरक प्रखंड के गंडामन में जहरीले भोजन से हुई बच्चों की मौत के विरुद्ध एवं सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन समाहरणालय के समक्ष किया गया. धरना में मिड डे […]

सीवान : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर शनिवार को जिला राजद इकाई सीवान द्वारा सारण के मशरक प्रखंड के गंडामन में जहरीले भोजन से हुई बच्चों की मौत के विरुद्ध एवं सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन समाहरणालय के समक्ष किया गया.

धरना में मिड डे मील योजना में पूरे बिहार में बड़े पैमाने पर हो रही अनियमितता एवं गड़बड़ी, अल्प संख्यकों, दलितों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर भी चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने छपरा में हुई घटना की सीबीआइ से जांच कराने तथा दोषियों पर हत्या का मुकदमा चलाने व मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ 10-10 लाख रुपया मुआवजा देने व शिक्षा मंत्री पीके शाही को तत्काल बरखास्त करने की मांग की. वहीं हामिद राजा खां उर्फ डब्ल्यू खान ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है.

धरना प्रदर्शन के अंत में उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं ने मृत बच्चों के प्रति एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की. बाद में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक दल ने जिलाधिकारी को उक्त संबंध में एक मांगपत्र भी सौंपा.

इस मौके पर राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रिका यादव, पूर्व विधायक मानिक चंद्र राय, मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी, लीलावती गिरि,नंदलाल यादव, उपेंद्र सिंह, राजेंद्र गुप्ता, मो मोबीन, कृष्णा देवी,रेनु यादव, मुखिया हरेंद्र सिंह पटेल, ब्रजेश सिंह, सुमन यादव,अरविंद गुप्ता, अजमल एकबाल उर्फ सना,अस्वथामा यादव,लालबाबू चौधरी, मुखिया साबिर अंसारी, मिथलेश यादव, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, बबन यादव, जियाउल हसन, धनंजय कुशवाहा सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.

* मिड डे मील घटना

* घटना की सीबीआइ से जांच कराने की मांग

* शिक्षा मंत्री को तत्काल बरखास्त करे सरकार

* जिलाधिकारी को सौंपा मांगपत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें