सीवान . धनौती ओपी थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी प्रदीप कुमार मांझी ने पचलखी गांव निवासी बिगु भगत, संजय यादव व नंदु यादव पर जाति सूचक शब्द से अपमानित करने व मारपीट करने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने बताया कि थाना कांड संख्या 6/15 दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. 16 को आयेंगे रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष फोटो: 15 बैठक में मौजूद पार्टी के पदाधिकारीसीवान . राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के जिला आगमन को लेकर तैयारी समिति की बैठक रविवार को हुई. श्री कुशवाहा 16 जनवरी को टाउन हॉल में होनेवाले जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा ने की. उन्होंने बताया कि लोगों में खाद वितरण में धांधली, बिजली, पानी, सड़क की समस्या को लेकर राज्य सरकार के प्रति क ाफी गुस्सा है. उन्होंने बताया कि इन सभी मुद्दों को मंत्री के समक्ष रख जायेगा. कार्यकर्ता सम्मेलन में जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार, सीतामढ़ी के सांसद राम पुकार शर्मा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ललन पासवान व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह भाग लेंगे. बैठक में तैयारी समिति के संयोजक सह जिला प्रवक्ता नारायण कुमार, प्रधान महासचिव राम पुकार प्रसाद, गुलाम शाहिद फारूखी, लाल बाबू साह, राकेश कुमार, अरस्तु कुमार, उमेश कुमार पटेल, नीरज सिंह, श्रीराम कुशवाहा, अमित कुमार व कपूर चंद्र उपस्थित थे.
मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
सीवान . धनौती ओपी थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी प्रदीप कुमार मांझी ने पचलखी गांव निवासी बिगु भगत, संजय यादव व नंदु यादव पर जाति सूचक शब्द से अपमानित करने व मारपीट करने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने बताया कि थाना कांड संख्या 6/15 दर्ज कर मामले की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement